मायावती की मांग, बैलट पेपर से हो 2019 का लोकसभा चुनाव
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का कहना है, "लोकतंत्र के व्यापक हित को देखते हुए EVM मुद्दे पर ध्यान देना जरूरी है, ताकि इसे जल्द से जल्द हल किया जा सके. बैलट पेपर की वैधता को जांचना मुमकिन है, लेकिन EVM के मामले में यह मुमकिन नहीं है. हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए आम चुनाव 2019 बैलट पेपर के जरिये ही करवाया जाए."
MP में बंद होगी भावांतर योजनाः कृषि मंत्री
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि राज्य में बीजेपी सरकार में लाई गई भावांतर योजना को बंद किया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा, ‘बीजेपी सरकार में लाई गई योजनाओं में किसानों का ध्यान नहीं रखा गया था. जब से भावांतर योजना को लागू किया गया है, तब से फसलों के दाम लगातार गिरे हैं. यहां तक कि सरकार के सपोर्ट ने भी किसानों को नुकसान पहुंचाया. इसलिए हमने इस योजना को बंद करने का फैसला किया है.’
राजनीतिक विज्ञापनों से जुड़ी सूचनाएं सार्वजनिक करेगा Google
Google अपने प्लेटफॉर्म पर भारत से संबंधित राजनीतिक विज्ञापनों से जुड़ी सूचनाएं सार्वजनिक करेगा. इसमें चुनावी विज्ञापन खरीदने वाले व्यक्ति और संबंधित विज्ञापन की जानकारी होगी. गूगल ने भारत में इस साल अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव से पहले राजनीतिक विज्ञापनों के मामले में पारदर्शिता बढ़ाने के लिये यह कदम उठाया है.
कोर्ट ने मानहानि मामले में पत्रकार को तलब करने पर आदेश सुरक्षित रखा
दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर की ओर से दायर किए गए मानहानि के एक मामले में पत्रकार प्रिया रमानी को आरोपी के तौर पर तलब करने को लेकर अपना आदेश 29 जनवरी के लिए सुरक्षित रख लिया है.
रमानी ने एम जे अकबर पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद अकबर ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था.
EVM हैकिंग विवाद पर BJP का सवाल, सिब्बल वहां क्यों थे
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लंदन में सोमवार को EVM हैकिंग को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, "कपिल सिब्बल वहां क्या कर रहे थे...? वह किस हैसियत से वहां मौजूद थे...? मेरा मानना है कि वह वहां कांग्रेस पार्टी की ओर से हालात पर नजर रख रहे थे... क्या कांग्रेस द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम साल 2014 के लोकप्रिय जनादेश का अपमान करने के लिए आयोजित किया गया था...?"