ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देते हुए रो पड़े पीएम मोदी और आडवाणी

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश सदमे में हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश सदमे में हैं. बीजेपी के तमाम नेताओं के लिए सुषमा का जाना बड़ा झटका है. पीएम नरेंद्र मोदी जब सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देने पहुंचे तो भावुक हो गए. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की आंखों में आंसू झलक रहे थे. सुषमा के इस तरह अचानक चले जाने पर पूरी पार्टी गमगीन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुषमा स्वराज के आखिरी दर्शन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद भावुक हो गए, सुषमा की बेटी और उनके पति स्वराज कौशल को सांत्वना देते हुए पीएम खुद अपने आंसू नहीं रोक पाए और उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े.

लालकृष्ण आडवाणी अपनी बेटी प्रतिभा आडवाणी के साथ सुषमा को अंतिन विदाई देने पहुंचे आडवाणी की आंखें तो नम थी ही वहीं प्रतिभा आडवाणी सुषमा के अंतिम दर्शन करते हुए रोने लगीं.

सुषमा स्वराज और लालकृष्ण आडवाणी का सालों का साथ रहा है. पार्टी के हर अच्छे और बुरे वक्त में दोनों ने साथ काम किया है.

सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देने विपक्ष के कई नेता भी पहुंचे, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी सुषमा के घर पहुंचीं और उनको श्रद्धांजलि दी.

सुषमा स्‍वराज के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर रखा गया है, जहां अंतिम दर्शन का सिलसिला जारी है. उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी दफ्तर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर तीन बजे के बाद दिल्‍ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह पर उनका अंतिम संस्कार होगा.

ये भी पढ़ें- सुषमा स्वराज का निधन:PM मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में 6 अगस्त को निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट अटैक आने पर उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका.

ये भी पढ़ें- कॉलेज में प्‍यार, फिर इस तरह एक-दूजे के हुए सुषमा और स्वराज

ये भी देखें :

दिग्‍गज नेताओं ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×