बाबारी मस्जिद विध्वंस केस में बरी होने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी मीडिया के सामने आए और उन्होंने इस फैसले पर खुशी जताई. उन्होंने कहा जय श्री राम का नारा लगाते हुए कहा
स्पेशल कोर्ट का आज का निर्णय अत्यंत महत्वपूर्ण है, जब ये समाचार सुना तो जय श्री राम कहकर इसका स्वागत किया.
वहीं इस केस में मुरली मनोहर जोशी भी बरी हो गए हैं, बरी होने के बाद उन्होंने कहा-
निर्णय इस बात को सिद्ध करता है कि 6 दिसंबर को अयोध्या में हुई घटनाओं के लिए कोई षड्यंत्र नहीं था और वो अचानक हुआ, इसके बाद विवाद समाप्त होना चाहिए और सारे देश को मिलकर भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए तत्पर होना चाहिए.
बता दें कि कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी के कई नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मिलने भी पहुंचे और उनके घर के बाहर मिठाई भी बंटवाई गई. बता दें कि बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. इस केस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केस में सभी 32 आरोपी बरी, कोर्ट ने कहा-नहीं थी साजिश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)