19 मार्च से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है. इस बार केंद्र ने राज्यों को छूट दी है कि वो अपने हिसाब से राज्यों में ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन तय करें. इसी के साथ राज्य में क्या-क्या छूट दी जाएं इसका फैसला भी राज्यों पर ही छोड़ गया है. ऐसे में राज्यों ने अपने यहां की परिस्थितियों को देखते हुए फैसले लिए हैं. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों ने लॉकडाउन 3 के मुकाबले 4 में थोड़ी और छूट देने की कोशिश की है. लेकिन रेड जोन में राज्य अभी भी सख्ती बरत रहे हैं. वहीं कुछ राज्यों ने ऑरेंज जोन की कैटेगरी हटा दी है.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन 4 के मद्देनजर फैसला किया है कि प्रदेश में ऑरेंज जोन नहीं रहेगा. अब सिर्फ ग्रीन और रेड जोन रहेंगे. रेड जोन वाले इलाकों में सिर्फ जरूरी सेवाओं की ही छूट होगी वहीं दफ्तर सिर्फ आधी क्षमता से ही खोले जा सकेंगे, इसके अलावा ग्रीन जोन में सभी बाजार और दफ्तर खोलने को मंजूरी दी गई है. साथ ही ग्रीन जोन वाले इलाकों में लोग अपने निजी वाहनों के से आवागमन कर सकेंगे. अब रेड जोन में सिर्फ भोपाल की शहरी सीमा, इंदौर-उज्जैन जिले, बुरहानपुर, जबलपुर, खंडवा और देवास नगर निगम, मंदसौर, नीमच, धार, कुक्षी के नगरपालिका क्षेत्र रहेंगे.
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा हैै. अब कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 5236 हो गई है. 18 मई को ही 248 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना से कुल 252 लोग जान गंवा चुके हैं.
राजस्थान
राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन 4 के लिए राज्य को पहले की तरह ही ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांटा हुआ है. राजस्थान का 40% हिस्सा रेड जोन में, 54% हिस्सा ऑरेंज जोन में और 6% हिस्सा ग्रीन जोन में है. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, ग्रीन जो का हिस्सा सिकुड़ता जा रहा है. लॉकडाउन के चौथे चरण में रेड जोन में सभी तरह की दुकानें खोलने की छूट दी गई है, वहीं ऑफिसों में अब 50% कर्मचारी ही आ सकते हैं. ऑरेंज जोन में बसें और टैक्सी चल सकेंगी और ऑफिसों में 75% स्टाफ के साथ कामकाज किया जा सकेगा. इसके अलाना ग्रीन जोन में केंद्र की नेगेटिव लिस्ट को छोड़कर सब कुछ खुला रखा जा सकता है. जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा सहित 13 जिले पूरी तरह से रेड जोन में हैं.
वहीं राजस्थान में अब तक कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 5507 हो चुकी है. वहीं कोरोना की वजह से अब तक 138 लोग जान गंवा चुके हैं.
उत्तर प्रदेेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लॉकडाउन 4.0 को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. 31 मई तक राज्य में सभी तरह की सामान्य विमान यात्राएं, मेट्रो रेल सेवाएं, स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल थिएटर, असेंबली हॉल, सभी पूजा स्थल आदि पहले की तरह ही बंद रहेंगे. कंटेनमेंट, बफर, रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन का निर्धारण केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से निर्धारित मापदंडों के मुताबिक ही किया जाएगा. कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी तरह की औद्योगिक गतिविधियों की इजाजत होगी, लेकिन इनमें मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा.
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 4605 हो गई है. वहीं कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 118 तक पहुंच गई है.
दिल्ली
लॉकडाउन 4.0 को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से गाइडलाइन जारी होने के बाद दिल्ली सरकार ने कई तरह की छूट देने का ऐलान किया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के साथ जिंदगी भी चलती रहेगी. अब हमें अपनी अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलने की दिशा में बढ़ना है. लॉकडाउन 4 में भी दिल्ली मेट्रो नहीं चलेगी, सभी शैक्षणिक संस्थान, होटल, सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, पार्क, थिएटर, बार बंद रहेंगे. किसी भी तरह की बड़ी गैदरिंग पर भी रोक है. सभी धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे. इसके अलावा नाई की दुकानें, स्पा और सलून बंद रहेंगी. हर तरह की प्राइवेट गाड़ियों की आवाजाही को इजाजत दे दी गई है. जिसमें फोर व्हीलर में 2 पैसेंजर से ज्यादा की इजाजत नहीं होगी. वहीं टू-व्हीलर पर सिर्फ एक ही व्यक्ति बैठ सकता है. इसके अलावा सभी मार्केट भी खोलने का फैसला लिया गया है. मार्केट कॉम्पलैक्स में ऑड-ईवन के हिसाब से दुकानें खोली जाएंगी.
दिल्ली में अब तक कुल 10054 कोरोना संक्रमण के केस आ चुके हैं और इनमें से 168 लोगों ने जान गंवा दी है. सिर्फ 18 मई को दिल्ली में 299 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
बिहार
लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए बिहार सरकार ने भी गाइडलाइन जारी कर दी हैं. सरकार ने सभी 534 प्रखंड मुख्यालयों को रेड जोन घोषित कर दिया है और इन इलाकों में सरकार कोई रियायत नहीं देने जा रही है. इसके अलावा अन्य सभी इलाकों को सामान्य क्षेत्र घोषित किया गया है. नई गाइलाइन के मुताबिक अब राज्य में कपड़ों की दुकानें खोली जा सकेंगी लेकिन रेड जोन में ये छूट भी नहीं मिलेगी. जिलों में कपड़े, फर्नीचर, बर्तन, साइकिल, स्पोर्ट्स सामग्री की दुकानें खोलने की मंजूदी दे दी गई है. लेकिन ये दुकानें हफ्ते में 3 दिन ही खुल सकेंगी.
बिहार में कोरोना पॉजिटव केसों की संख्या बढ़कर 1391 हो गई है जिसमें से अब तक 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)