ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन 4.0 में कौन सा राज्य, किन चीजों पर दे रहा है छूट- ब्योरा

लॉकडाउन 4.0 के पहले ही दिन कई राज्यों ने किया छूट का ऐलान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना के चलते चौथी बार देशभर में लॉकडाउन बढ़ाया गया है. लेकिन इस लॉकडाउन में कुछ चीजों को छोड़कर राज्यों को बाकी अधिकार दिए गए हैं. राज्य ये तय कर सकते हैं कि किन इलाकों में कौन सी दुकानें और कौन से उद्योग खोले जा सकते हैं. इसे लेकर राज्यों ने अब इसका ऐलान करना शुरू कर दिया है. केंद्र की तरफ से जारी गाइडलाइन के बाद पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्यों ने कई तरह की छूट देने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में खुले बाजार-पब्लिक ट्रांसपोर्ट

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कई तरह की छूट का ऐलान कर दिया है. राजधानी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह से खोलने की इजाजत दे दी गई है. हालांकि इसमें बैठने वाले पैसेंजर्स की संख्या भी बताई गई है.

  • दिल्ली में ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा, कैब, बस सर्विस, ग्रामीण सेवा को शर्तों के साथ इजाजत
  • सभी बाजार ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत खोले जाएंगे
  • हर तरह की प्राइवेट गाड़ियों को शर्तों के साथ आवाजाही की इजाजत
  • सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस पूरे स्टाफ के साथ खोलने की इजाजत

पश्चिम बंगाल में कर्फ्यू खत्म

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने के साथ-साथ राज्य में कई चीजों को लेकर छूट दी है.

  • कंटेनमेंट जोन में 27 मई के बाद हॉकर्स को दुकानें खोलने की छूट दे दी गई है
  • बाहर न निकलने की अपील के साथ नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है
  • कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी इलाकों में 21 मई के बाद बड़े स्टोर खुलेंगे.

पंजाब में खुलेंगे सलून

केंद्र की तरफ से लॉकडाउन 4 में अधिकार मिलने के बाद पंजाब सरकार ने भी कई बड़े फैसले लिए हैं. पंजाब सरकार ने नॉन कंटेनमेंट जोन में बस सर्विस शुरू करने के साथ-साथ कुछ और चीजों में राहत दी है

  • कैब, ऑटो-रिक्शा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शर्तों के साथ चलने की इजाजत
  • ज्वैलरी की दुकानें और सलून खोलने की इजाजत
  • कुछ शर्तों के साथ ग्रामीण और शहरी इलाकों में दुकानें भी खोली जाएंगीं
  • 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ सार्वजनिक बस सेवाएं फिर से शुरू होंगी

हरियाणा में इंटर-स्टेट बस सर्विस शुरू

हरियाणा ने चौथे लॉकडाउन के बाद सरकारी स्कूलों को ऑफिस के कामकाज के लिए खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि कहा गया है कि स्कूल प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने दफ्तर खोल सकता है.

  • प्रदेश के अंदर और अन्य प्रदेशों के लिए बस सेवा भी मंगलवार से शुरू कर दी जाएगी
  • अब कंटेनमेंट जोन तक प्रतिबंध जारी रहेंगे, बाकी क्षेत्रों को ऑरेंज जोन मानकर गतिविधियां शुरू होंगी
  • जेल से परोल पर छोड़े गए 6 हजार कैदियों को 6 हफ्ते का और वक्त दे दिया गया है, अब कुल 12 हफ्ते बाद जेल वापस आएंगे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक ने चार राज्यों के लोगों की एंट्री पर लगाया बैन

कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण में एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु से आने वाले लोगों को राज्य में एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा नए लॉकडाउन में थोड़ी बहुत छूट देने का फैसला किया गया है.

  • कर्नाटक में राज्य सड़क परिवहन निगम के साथ निजी बसों को चलने की इजाजत
  • कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य इलाकों में आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाएगा
  • हर रविवार को पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा

राजस्थान में खुलेंगीं बार्बर शॉप- कैब

राजस्थान सरकार की तरफ से भी लॉकडाउन 4 के पहले दिन कई चीजों को छूट देने का ऐलान किया गया. बाकी राज्यों की तरह यहां भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को खोलने की इजाजत दे दी गई है.

  • नाई की दुकानें (बार्बर शॉप), ब्यूटी पार्लर को कंटेनमेंट जोन छोड़कर पूरे राज्य में खोलने की इजाजत
  • ग्रीन और ऑरेंज जोन में टैक्सी-कैब को दो पैसेंजर के साथ चलने की इजाजत

तेलंगाना में भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू

तेलंगाना जो लगातार लॉकडाउन को बढ़ाने के पक्ष में रहा है, वहां भी कई चीजों में इस बार छूट दी गई है. तेलंगाना के सीएम केसीआर ने बताया कि राज्य में ऑटो और कैब को चलने की इजाजत दे दी गई है. लेकिन इनमें सिर्फ 2 पैसेंजर ह बैठ पाएंगे.

  • कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर सलून खोले जाएंगे
  • पूरे राज्य में ई-कॉमर्स एक्टिविटी को पूरी तरह से चालू कर दिया गया है
  • फिलहाल नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा, बिना मास्क के बाहर निकलने पर 1 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में इन चीजों की छूट

  • केरल में ऑनलाइन सिस्टम के तैयार होने के बाद शराब की दुकानों को खोला जाएगा
  • बार मालिकों को पुराना स्टॉक बेचने की इजाजत, क्लब अपने मेंबर्स को पार्सल के तौर पर फूड और शराब बेच सकते हैं
  • बार्बर शॉप और ब्यूटी पार्लर को बिना एसी चलाए खोलने की इजाजत दी गई है


गुजरात में खुलेंगे सलून

  • सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक नॉन कंटेनमेंट जोन में दुकानें और ऑफिस खुले रहेंगे
  • नॉन कंटेनमेंट जोन में बार्बर शॉप और सलून खोलने की इजाजत
  • कुछ इलाकों को छोड़कर बाकी जगहों पर बस और ऑटो-रिक्शा सर्विस शुरू
ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड ने इन चीजों में दी राहत

  • झारखंड ने रिटेल शराब की दुकानों को बिक्री की इजाजत दे दी है
  • इंडस्ट्रियल एक्टिविटी और कंस्ट्रक्शन जैसे सभी कामों को छूट
  • प्राइवेट ऑफिस को कुछ शर्तों के साथ खोलने की इजाजत
  • सभी चीजों के लिए ई-कॉमर्स सुविधा शुरू, टैक्सी सर्विस भी हुई शुरू

छत्तीसगढ़ में बस सर्विस, दुकानों और बाजारों को छूट

  • प्राइवेट ऑफिस को खोलने की इजाजत दे दी गई है, लेकिन 50 फीसदी स्टाफ के साथ
  • राज्य की सभी नॉन-एसी बसें चलाई जाएंगी, ये बसें पड़ोसी राज्यों के लिए भी चलेंगीं
  • टैक्सी और ऑटो रिक्शा को भी कुछ शर्तों के साथ चलने की इजाजत
  • बड़े मार्केट की सभी दुकानें ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत खुलेंगीं, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×