ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यों के बीच सफर की मिलेगी छूट, किसी परमिट-परमिशन की जरूरत नहीं

सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है.इस बार जिन गतिविधियों में प्रतिबंध लगाया गया था, उन्हें अलग-अलग चरणों के हिसाब से दोबारा खोला जाएगा. नए गाइडलाइन के मुताबिक, अब दो राज्यों के बीच और राज्य के अंदर लोगों और सामान की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं होगी. इसके लिए अलग से कोई अनुमति या परमिट लेने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, अगर राज्य पब्लिक हेल्थ और आकलन के मुताबिक लोगों की आवाजाही को रेगुलेट करना चाहते हैं तो इससे संबंधित पाबंदियों को वो एडवांस में बताएं. इन पाबंदियों की अच्छी पब्लिसिटी भी करनी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उदाहरण के तौर पर देखें तो यूपी और एमपी के बीच बिना परमिट या इजाजत के लोग आ जा सकेंगे. दिल्ली-यूपी हर जगह के लिए ये मान्य होगा.

हालांकि, ये ध्यान रखना होगा कि कहीं राज्य सरकार ने पाबंदी तो नहीं लगा रखी है मतलब कि कोई भी राज्य इस आवाजाही को रोकने लिए अपने नियम बना सकेगा. लेकिन राज्य को इन पाबंदियों के बारे में पहले से बताना होगा और इसे लोगों के बीच तक पहुंचाना होगा, इसके लिए जागरूक करना होगा.

नाइट कर्फ्यू का रखना होगा खयाल

आवाजाही के दौरान नाइट कर्फ्यू का खयाल रखना होगा. केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक देशभर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं और सुविधाओं के लिए बाहर जा सकेंगे. केंद्र ने स्थानीय प्रशासन से सेक्शन 144 लागू करने के लिए कहा है.

ये गतिविधियां SOP के हिसाब से ही चलेंगी

पैसेंजर ट्रेन, श्रमिक ट्रेन, घरेलू उड़ान सेवा, विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाना, विदेशी नागरिकों को वापस भेजना जैसी गतिविधियां जारी SOP के मुताबिक चलती रहेंगी. कोई भी राज्य पड़ोसी देशों के साथ क्रॉस-लैंड बॉर्डर ट्रेड के तहत आने वाले सामान की आवाजाही नहीं रोकेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×