ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउनःपत्नी ने लूडो गेम में हराया तो पति ने तोड़ी रीढ़ की हड्डी

गुजरात के वडोदरा में लूडो गेम खेलने के दौरान हारने के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में लागू लॉकडाउन की वजह से लोग अपने-अपने घरों में हैं. इस बीच लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की खबर लगातार सामने आ रही है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी पहले चरण के लॉकडाउन में कहा था कि, घरेलू हिंसा की शिकायतें काफी बढ़ गई है. NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा था कि लॉकडाउन में पुरुष अपनी भड़ास महिलाओं पर निकाल रहे हैं. लेकिन गुजरात में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पति ने अपनी पत्नी की इसलिए पिटाई कर दी क्यों कि वह लूडो का गेम हार गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना गुजरात के वडोदरा की है, जहां ऑनलाइन लूडो गेम खेलने के दौरान हारने के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. पिटाई के कारण महिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया,

‘महिला चाहती थी कि लॉकडाउन में उसका पति घर से बाहर न जाए इसलिए उसने अपने पति के साथ मोबाइल पर लूडो खेलने को कहा. लेकिन पति को खेल में भी अपनी हार बर्दाश्त नहीं हुई और महिला की पिटाई कर दी.’

हेल्पलाइन नंबर पर फोन आने से हुआ खुलासा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ये घटना बीते सप्ताह की है जब वेमाली इलाके की महिला ने घरेलू हिंसा के मामलों के लिए अभयम हेल्पलाइन पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई. महिला ने पति पर गंभीर रूप से हमला करने का आरोप लगाया था.

अधिकारी ने कहा, महिला को पिटाई से उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई, जिसके बाद महिला को इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ा. महिला का अभी भी इलाज चल रहा है.

महिला की हुई काउंसलिंग

इस मामले में काउंसलर ने जब महिला कि काउंसलिंग की और पूछा कि, क्या उसे सुरक्षा की जरूरत है? तो महिला ने मना कर दिया. हालांकि, महिला ने अपनी मां के घर जाने का फैसला किया. वहीं, पुलिस ने बताया कि, इस घटना की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

बता दें कि, लॉकडाउन में घरेलू हिंसा का मामला बढ़ने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×