ADVERTISEMENTREMOVE AD

इकनॉमी पर पड़ेगी लॉकडाउन की मार, जा सकती हैं 52% नौकरियां: CII

देश में 52 फीसदी तक नौकरियां कम हो सकती हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए किए गए 21 दिन के लॉकडाउन का अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव होगा. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने एक सर्वे के हवाले से भारी संख्या में लोगों की नौकरी जाने का अंदेशा जताया है. देश में 52 फीसदी तक नौकरियां कम हो सकती हैं.

सीआईआई के करीब 200 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के बीच ऑनलाइन सर्वे किया गया. इसके मुताबिक, मांग में कमी से ज्यादातर कंपनियों की इनकम गिरी है. इससे नौकरियां जाने का अंदेशा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्वे के अनुसार, ‘‘चालू तिमाही (अप्रैल -जून) और पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान ज्यादातर कंपनियों के प्रॉफिट में 10 फीसदी से ज्यादा कमी आने की आशंका है और इससे उनकी इनकम दोनों तिमाहियों में पांच फीसदी से ज्यादा कम हो सकती है.’’

‘‘घरेलू कंपनियों की इनकम और प्रॉफिट दोनों में इस तेज गिरावट का असर देश की आर्थिक वृद्धि दर पर भी पड़ेगा. रोजगार के स्तर पर इनसे संबंधित क्षेत्रों में 52 फीसदी तक नौकरियां कम हो सकती हैं.’’
सीआईआई

सर्वेक्षण के अनुसार लॉकडाउन खत्म होने के बाद 47 फीसदी कंपनियों में 15 फीसदी से कम नौकरियां जाने की संभावना है. वहीं 32 फीसदी कंपनियों में नौकरियां जाने की दर 15 से 30 फीसदी होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×