ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला अफसर पर लोकायुक्‍त का छापा, प्रॉपर्टी जानकर हैरान रह जाएंगे

एक महिला अधिकारी के घर लोकायुक्‍त की छापेमारी में बड़े पैमान पर नाजायज संपत्त‍ि का खुलासा हुआ है.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्‍य प्रदेश में भ्रष्‍ट सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ छापे के बाद अकूत जायदाद का खुलासा होना कोई नई बात नहीं है. इस बार एक महिला अधिकारी के घर लोकायुक्‍त की छापेमारी में बड़े पैमान पर नाजायज संपत्त‍ि का खुलासा हुआ है.

इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने नगर और ग्राम निवेश विभाग की एक आला अधिकारी के ठिकानों पर छापे मारे. इस छापेमारी में बड़े पैमाने पर उसकी बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाउन एंड कंट्री प्‍लानिंग की डिप्‍टी डायरेक्‍टर

लोकायुक्त पुलिस के एक डीएसपी ने बताया कि देवास जिले में टाउन एंड कंट्री प्‍लानिंग (T&CP) की डिप्‍टी डायरेक्‍टर अनीता कुरोठे के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद इंदौर में उनके 3 ठिकानों पर छापे मारे गये. वह इंदौर में भी पोस्‍टेड रह चुकी हैं.

लोकायुक्त पुलिस के छापों के बाद कुरोठे और उनके नजदीकी रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गई बेहिसाब संपत्ति का जो ब्‍योरा आया है, वो इस तरह है:

  • इंदौर की बहुमंजिला आवासीय इमारत में एक पेंट हाउस
  • 3,500 वर्गफुट में फैला फार्म हाउस
  • शहर के अलग-अलग इलाकों में 8 दुकानें
  • शहरी इलाके में 7 एकड़ खेती की जमीन
  • घर से करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी
  • सोने-चांदी के जेवरात
  • 20 से 25 बैंक खाते
  • इंदौर से सटे राऊ कस्बे के एक होटल में बिजनेस पार्टनरशिप
0

पुलिस ने बताया कि कुरोठे साल 1994 में सरकारी सर्विस में शामिल हुई थीं. लोकायुक्त पुलिस के छापों में उनकी जिस बेहिसाब संपत्त‍ि का खुलासा हुआ है, वह उनकी जायज इनकम के मुकाबले बहुत ज्‍यादा है. फिलहाल उनकी संपत्ति की पूरी कीमत आंकी जा रही है. मामले में जांच जारी है.

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×