ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद सत्र पर कोरोना का साया, 23 सितंबर तक हो सकता है खत्म

केंद्र सांसदों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संसद का मॉनसून सत्र तय समय से कई दिन पहले ही खत्म हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने 19 सितंबर को तय किया है कि लोकसभा का सत्र खत्म कर दिया जाएगा. ये फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विपक्षी पार्टियों से बात करने के बाद लिया गया है. केंद्र सांसदों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. इस हफ्ते की शुरुआत में तीन सांसदों की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वो पॉजिटिव पाए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई सांसद कोरोना पॉजिटिव

NDTV की रिपोर्ट का कहना है कि कई विपक्षी पार्टियां पहले से ही सत्र को जल्दी खत्म करने के पक्ष में थीं.

लोकसभा सत्र के अगले हफ्ते बुधवार 23 सितंबर तक खत्म हो जाने की उम्मीद है. राज्यसभा भी लोकसभा की देखा-देखी सत्र को जल्दी निपटा सकता है.

मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों के अनिवार्य कोरोना वायरस टेस्ट हुए थे. इसमें लोकसभा के 17 और राज्यसभा के 8 सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे. संक्रमित लोकसभा सांसदों में सबसे ज्यादा 12 बीजेपी के थे.

इस हफ्ते की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रह्लाद पटेल भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. दोनों ही मंत्रियों का सत्र की शुरुआत से पहले हुआ टेस्ट नेगेटिव आया था.  

18 सितंबर को बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे भी पॉजिटिव पाए गए. उसी दिन उनका सदन में भाषण भी हुआ था. सहस्त्रबुद्धे ने ट्वीट किया था, "पिछले शुक्रवार मैंने अपना टेस्ट कराया था और नेगेटिव आया था, इसलिए संसद गया था. लेकिन पिछली रात, मुझे सरदर्द और हल्का बुखार हुआ. मैंने चेक कराया और पॉजिटिव पाया गया हूं."

NDTV की रिपोर्ट कहती है कि सत्र खत्म होने से पहले सरकार 11 विधेयक पास कराना चाहती है. अभी तक लोकसभा में सिर्फ तीन कृषि विधेयक ही पास हो पाए हैं. दोनों सदनों से सांसदों की सैलरी 30 प्रतिशत कम करने का विधेयक पास हो चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×