देश में अब एक नई बहस छिड़ गई है और वो बहस लव जिहाद को लेकर है. बीजेपी शासित राज्यों ने अब लव जिहाद को लेकर खुलकर बयान देने शुरू कर दिए हैं और कानून बनाने की बात चल रही है. अब इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी जुड़ गया है. शिवराज ने भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद को लेकर कानूनी विकल्प तलाशेगा.
शिवराज बोले- लव के साथ जिहाद बर्दाश्त नहीं
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल में एक प्रेस मीट के दौरान पत्रकारों से कहा कि वो प्यार के नाम पर कोई भी जिहाद बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर ऐसा होता है तो हम एक्शन लेंगे और इसके लिए कानूनी प्रावधान तलाश रहे हैं. यानी अब मध्य प्रदेश सरकार भी लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की बात कर चुकी है.
सबसे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद पर कानून बनाने की बात कही थी. उन्होंने एक जनसभा के दौरान खुलेआम ये भी कहा कि लव जिहाद करने वालों का राम नाम सत्य हो जाएगा. सीएम योगी ने अपने इस भाषण में कहा था,
“सरकार भी फैसला ले रही है कि हम लव जिहाद को सख्ती से रोकने का काम करेंगे. एक प्रभावी कानून बनाएंगे. जो लोग छद्म वेश में, नाम छिपाकर बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं, उन्हें मेरी चेतावनी है कि अगर वो सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है की यात्रा निकलने वाली है.”
हरियाणा सरकार भी तैयार
सीएम योगी के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी लव जिहाद को हवा देते हुए कानून बनाने की बात कही थी. खट्टर ने तो ये भी दावा कर दिया कि केंद्र सरकार भी लव जिहाद को लेकर कानून बनाने पर विचार कर रही है. वहीं राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने भी यही बात दोहराई है.
बता दें कि हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक कॉलेज छात्रा को परीक्षा देने के बाद किडनैप करने की कोशिश की गई. विरोध करने पर युवक ने उसे सिर पर गोली मार दी. इस घटना को अंजाम देने वाला युवक मुस्लिम समुदाय से था, इसीलए इस पूरे मामले को अब लव जिहाद से जोड़ा जा रहा है.
इसे लेकर हरियाणा में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन भी हो रहे हैं. लोग दावा कर रहे हैं कि युवक लड़की से शादी करने के बाद धर्म परिवर्तन करवाना चाह रहा था, जिसका लड़की लगातार विरोध कर रही थी.
विज्ञापन में भी लोगों को दिखा लव जिहाद
लव जिहाद को लेकर बवाल इससे पहले तनिष्क ज्वैलरी के एक विज्ञापन पर भी हुआ था. तनिष्क ने अपने विज्ञापन में एक लड़की को मुस्लिम परिवार में बहू के रूप में दिखाया था, जिसकी गोद भराई की रस्म हिंदू रीति रिवाज से हो रही है. इस पूरे विज्ञापन में दो धर्मों का आपसी प्रेम दिखाया गया था, लेकिन कुछ लोगों ने इस पर बवाल खड़ा कर दिया और इसे लव जिहाद से जोड़कर देखा गया. जिसके बाद कंपनी ने अपना विज्ञापन वापस ले लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)