ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज से LPG सिलेंडर हुआ महंगा, आपके शहर में ये हैं नए रेट

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगें.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशव्यापी लॉकडाउन को अनलॉक करने के पहले चरण के शुरू होते ही सोमवार को देश के आम लोगों को महंगाई का झटका लगा. पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया है. द इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें एक जून से क्रमश: 593 रुपए, 616 रुपए, 590.50 रुपए और 606.50 रुपए हो गई हैं.


इन चारों महानगरों में इससे पहले बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत क्रमश: 581.50 रुपए, 584.50 रुपए, 579 रुपए और 569.50 रुपए प्रति सिलेंडर थी जोकि एक मई से लागू थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से बताया गया है कि जून में अंतराष्ट्रीय कीमतों की उछाल आया है. जिसकी वजह से सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी करनी पड़ी है. इससे पहले लगातार तीन महीने तक सिलेंडरों के दाम में कमी हुई थी,

बता दें कि अप्रैल में कच्चे तेल की कीमतों के बीच मेट्रो शहरों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 61.5 रुपये से लेकर 65 रुपये तक की कटौती की गई थी. इससे पहले मार्च में भी सिलेंडर के दाम में कमी की गई थी.

वहीं, 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत एक जून से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 1139.50 रुपए, 1193.50 रुपए, 1087.50 रुपए और 1254 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है जोकि इससे पहले क्रमश: 1129.50 रुपए, 1086 रुपए, 978 रुपए और 1144.50 रुपए प्रति सिलेंडर थी.

इससे पहले 1 मई को बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडरों की कीमतों में भारी कटौती की गई थी. दिल्ली में 14.2 किलो नॉन सब्सिडी सिलेंडर के दाम 162 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ते हुए थे.

ये भी पढ़ें- आज से देश में अनलॉक: कितनी छूट, कौन से नियमों में होंगे बदलाव?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×