मार्च के पहले दिन दिल्ली वालों को महंगाई का झटका लगा है. तेल कंपनियों ने आज एलपीजी सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं. अब राजधानी में गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़कर 819 रुपये हो गया है.
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में सोमवार को 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर अब दिल्ली में 819 रुपये में मिलेगा. 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर 95 रुपये से बढ़ कर 1,614 रुपये का हो गया है.
घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमत में पिछले सप्ताह गुरुवार को 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, फरवरी के महीने में यह तीसरी वृद्धि थी, दिल्ली में इसकी कीमत 794 रुपये प्रति सिलेंडर थी. पहले 4 फरवरी को दाम 25 रुपये, फिर 14 फरवरी को 50 रुपये और फिर 25 फरवरी को 25 रुपये की बढ़त की गई है. दिसंबर से अब तक रसोई गैस की कीमत में 225 रुपये की बढोतरी हुई थी.
कांग्रेस ने उन पर एलपीजी मूल्य वृद्धि को लेकर चुटकी ली है. कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट कर कहा, "जनता को महंगाई की एक और 'इंजेक्शन की खुराक' बीजेपी से मिली है. सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 2 महीने में यह लगातार छठी वृद्धि है.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)