ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: इंवेस्टर्स समिट का PM करेंगे उद्घाटन,Amazon पर यूपी का खादी

पढ़ें उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें...

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंवेस्टर्स समिट का मोदी करेंगे उद्घाटन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से शुरू हो रहे दो दिन के इंवेस्टर्स समिट-2018 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस समिट के दोनों दिनों में देश के तमाम उद्योगपति शिरकत करेंगे. इंवेस्टर्स समिट में कुल 30 सत्र होंगे जिसे गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कई केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्री संबोधित करेंगे. इस समिट में जापान, नीदरलैंड और मॉरीशस समेत सात देश कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लेंगे.

प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि समिट को देश के ख्याति प्राप्त उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, सुभाष चंद्रा, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महेंद्रा, पंकज पटेल, शोभना कामिनेनी, रमेश शाह तथा एन. चंद्रशेखरन भी संबोधित करेंगे.

वहीं, समिट के समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद रहेंगे.

सोर्स- IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘अमेजन’ पर बिकेगी यूपी की खादी

उत्तर प्रदेश सरकार ने खादी की ब्रांडिंग करने और उसे अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए करार किया है. ये खादी विभाग और ऑनलाइन ई कॉमर्स कंपनी अमेजन के हुआ, जिसके तहत अब अमेजन पर खादी की भी बिक्री होती नजर आएगी.

गांधी का प्रतीक खादी वस्त्र पहले टैक्स मुक्त हुआ करता था, लेकिन पिछले साल से इस पर भी जीएसटी लागू है. यहां स्थित ताज होटल में एक कार्यक्रम के दौरान अमेजन के वरिष्ठ अधिकारी गोपाल पिल्लै और उप्र खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी एवं खादी विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल की मौजूदगी में यह करार हुआ. इस मौके पर कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनीत सहगल ने कहा कि उप्र की खादी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए अमेजन के साथ एक एमओयू हुआ है. इसके तहत अमेजन अपनी वेबसाइट पर यूपी खादी के नाम से यहां के खादी वस्त्र बेचेगी.

उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी तक उप्र से जुड़ी आठ संस्थाओं के उत्पाद अमेजन पर उपलब्ध हैं. बाकी 40 संस्थाओं के उत्पाद जल्द ही अमेजन की वेबसाइट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे. इससे उप्र की खादी को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.

सोर्स- IANS

बीजेपी विधायक की सड़क दुर्घटना में मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नूरपुर सीट से विधायक लोकेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में विधायक के दो गनर और ड्राइवर की भी मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सीतापुर में हुआ, जहां विधायक की फॉर्च्युनर कार ट्रक से भिड़ गई.

नूरपुर सीट से विधायक लोकेंद्र सिंह सीतापुर से लखनऊ जा रहे थे. इसी दौरान विधायक की फॉर्च्युनर कार एनएच-24 के कमलापुर थाना क्षेत्र के ककैयापारा में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि विधायक की मौके पर ही मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश बोले- एक ने करवाया जमा, दूसरा ले उड़ा

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है. अखिलेश ने कन्नौज में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नोटबंदी के नाम पर देश के गरीबों के पैसे बैंक में जमा करवा ली गई अब वह पैसे लेकर अमीर विदेश भाग रहे हैं. उन्होंने तंज किया कि मोदी नाम ही बड़े लोगों का होता है, एक ने रकम जमा करवाई और दूसरा मोदी उसे ले उड़ा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ छलावा कर रही है, लोगों से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया. चुनाव में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था उसे भूल गए. अब किसान खुद को ठगा महसूस कर रहा है. उसको मिलने वाली रकम पर रईस मौज कर रहे हैं और बैंकों को चपत लगाकर विदेश भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि दावा तो विदेश से कालाधन लाने का था, लेकिन देश का ही धन विदेश जा रहा है.

सोर्स- जागरण

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजियाबाद हज हाउस पर लगा ताला

गाजियाबाद जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मंगलवार को हिंडन किनारे बने हज हाउस को सील कर दिया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर हज हाउस परिसर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) न होने की वजह से सील किया गया है.

इस हज हाउस को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट भी कहा जाता है. बता दें कि साल 2005 में मुलायम सिंह के दौर में इसका शिलान्यास हुआ था. और साल 2016 में तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने उद्धघाटन किया था. ये हज हाउस करीब 51.30 करोड़ रुपए की लागत से बन कर तैयार हुआ है.

सोर्स- हिंदुस्तान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें. )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×