ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः बढ़ेगी डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र, राजभर ने BJP को धमकाया

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कानून व्यवस्था पर काबू पाने में नाकाम है योगी सरकार: RLD

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने कहा है कि योगी सरकार में पूरे यूपी में कानून व्यवस्था इतनी लचर हो गई है कि हर जिले में हिंसा, दुष्कर्म, चोरी, डकैती की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार कानून व्यवस्था पर काबू पाने में नाकाम है.

उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में भी कानून व्यवस्था पर काबू पाने में नाकाम पुलिस अब गरीबों, ठेलों और खोमचे वालों पर अपनी गाज गिरा रही है और यह फरमान जारी हुआ कि इन गरीब लोगों को रोजी-रोटी कमाने के लिए सड़क के किनारे दुकान लगाने पर गुंडा एक्ट में जेल भेज दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने मांगें न मानी तो यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी SBSP

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद यूपी में उसके सहयोगी दल ने ही उसकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यूपी सरकार में गठबंधन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी भी शामिल है.

इतना ही नहीं, योगी सरकार में मंत्री और एसबीएसपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को लखीमपुर में यह भी कहा कि वह बीजेपी को हराने के लिए हेलिकॉप्टर लेकर 2019 में चुनाव प्रचार करेंगे.

पिछले कई महीनों से योगी सरकार पर लगातार हमला कर रहे ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'बीजेपी ने हमें लोकसभा सीटों के बंटवारे से दूर रखा है, जिसको देखते हुए हमने तैयारी शुरू कर दी है.'

0

VIVO नए प्लांट में करेगी 4000 करोड़ का निवेश

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर खुल रहे नए मेन्यूफेक्चरिंग प्लांट पर चार साल के लिए अतिरिक्त 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि मौजूदा 50 एकड़ के मेन्यूफेक्चरिंग प्लांट के लिए 169 एकड़ भूमि अधिगृहीत की गई है, जिससे वीवो की मेन्यूफेक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह देश में इसकी जारी वृद्धि को बढ़ाएगी.

VIVO ने कहा कि इस 4,000 करोड़ रुपये के निवेश में, जमीन की कीमत नहीं शामिल है. इससे क्षेत्र में नौकरियों के अवसर भी बढ़ेंगे. वीवो कंपनी भारत में साल 2014 में आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनता की सेवा के नहीं बल्कि BJP को हराने के एकजुट हुआ विपक्ष: केशव मौर्य

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कांग्रेस, एसपी और बीएसपी जनता की सेवा के लिए नहीं बल्कि बीजेपी को हराने के लिए एक हुए हैं. केशव मौर्य ने कहा कि पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी है.

मुकाबला लगभग बराबरी का ही रहा. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता इन पार्टियों को जवाब देगी और केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब 70 साल हो सकती है डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्रः स्वास्थ्य मंत्री

यूपी में अब सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़कर 70 साल हो सकती है. फिलहाल, इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही कैबिनेट बैठक के सामने रखा जाएगा. कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रस्ताव पर अमल होगा.

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है. चयन के बाद भी डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में कम आ रहे हैं. डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई जा रही है. अभी 62 साल पर डॉक्टर रिटायर हो रहे हैं. इनकी रिटायरमेंट उम्र 70 साल की जा सकती है. इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है. कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद ही यह लागू होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×