ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः BJP के खिलाफ SBSP का धरना,राहुल की दावेदारी पर अखिलेश असहमत

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में 

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुलंदशहर हिंसा मामले में दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर पदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बुलंदशहर जिले के स्याना थानाक्षेत्र में हुई हिंसा के सिलसिले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया कि सचिन उर्फ कोबरा और जानी चौधरी तीन दिसंबर को स्याना में हुई हिंसा के सिलसिले में वांछित थे.

प्रवक्ता ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ नोएडा की टीम ने सचिन और जानी को स्याना थानाक्षेत्र के गठिया बादशाहपुर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया. बता दें कि बुलंदशहर हिंसा में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह तथा एक युवक सुमित की मौत हो गयी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम पद के लिए राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर अखिलेश असहमत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन के प्रस्ताव पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा जरूरी नहीं है कि गठबंधन की भी ऐसी ही राय हो.

अखिलेश ने कहा, ‘‘देश की जनता बीजेपी से नाराज है इसीलिए तीन राज्यों में कांग्रेस को सफलता मिली. ममता बनर्जी, शरद पवार और अन्य लोगों ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले गठबंधन बनाने के लिए सभी नेताओं को साथ लाने का प्रयास किया.''

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई (स्टालिन) अपनी राय दे रहा है तो कोई जरूरी नहीं कि गठबंधन के सभी घटक दलों की राय वही हो.'' अखिलेश से स्टालिन के शनिवार के उस बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में राहुल के नाम का प्रस्ताव किया था.

0

BJP की सहयोगी SBSP पूरे प्रदेश में 24 दिसंबर से करेगी आंदोलन

बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सरकार पर पिछड़े वर्ग के आरक्षण में विभाजन को लेकर दबाव बनाते हुए 24 दिसम्बर से पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन करने की घोषणा की है.उन्होंने मध्यप्रदेश में बीजेपी की हार के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हनुमान को लेकर दिये गये कथित बयान को कारण बताया है.

उत्तर प्रदेश के दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्री राजभर ने कहा कि बीजेपी की ‘वादाखिलाफी' को लेकर SBSP 24 दिसम्बर से सूबे के सभी 75 जनपदों में क्रमिक अनशन करेगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह भी आंदोलन में शरीक होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SDM को हड़काने वाले BJP विधायक ने कहा- मैंने तो उन्हें बेटी की तरह डांटा

आगरा में फतेहपुर सीकरी से बीजेपी विधायक चौधरी उदयभान सिंह ने एसडीएम गरिमा सिंह को हड़काने पर सफाई दी है. बीजेपी विधायक ने कहा है कि उन्होंने एसडीएम को अपनी बेटी की तरह डांटा था.

सोमवार कोसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में बीजेपी विधायक चौधरी उदयभान सिंह किरावली एसडीएम गरिमा सिंह को जमकर हड़काते नजर आ रहे थे. विधायक के गरम तेवर देखते हुए वहां मौजूद भीड़ भी जोरदार हो हल्ला कर रही है. वीडियो में विधायक कह रहे हैं, 'तुम्हें मेरी ताकत का अंदाजा नहीं है, लोकतंत्र की ताकत का अंदाजा नहीं है.'

इस मामले को लेकर एसडीएम गरिमा सिंह ने कहा, 'अगर वह (बीजेपी विधायक) किसी बात को लेकर नाखुश भी थे, तो उन्हें अपनी बात बेहतर तरीके से रखनी चाहिए थी. उन्होंने पब्लिक सर्वेंट से जिस तरीके से बात की वो ठीक नहीं है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP Police Admit Card 2018: 20 दिसंबर से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (uppbpb) की यूपी कांस्टेबल भर्ती के लिए जारी होने वाली अतिरिक्त कट ऑफ के बाद अब उम्मीदवार 20 दिसंबर से शारीरिक मानक परीक्षण के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. जिन अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है वो उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर 20 दिसंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

अतिरिक्त कट ऑफ जिन उम्मीदवारों के नाम आ चुके हैं उनकी शारीरिक मानक परीक्षण 26 दिसंबर को हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×