ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘भिखारियों’ को मिलेगी नौकरी, लखनऊ नगर निगम की नई पहल

नगर निगम कमिश्नर ने बताया, भिखारियों को शहर में घर-घर से कूड़ा उठाने का काम दिया जाएगा

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भिखारियों के जीवन को सुधारने और बेहतर बनाने के लिए लखनऊ नगर निगम ने नई पहल शुरू की है. लखनऊ नगर निगम ने एजुकेशन क्वालिफिकेशन के आधार पर भिखारियों को नौकरी देने का फैसला किया है.

लखनऊ नगर निगम के कमिश्नर इंद्र मणि त्रिपाठी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "शैक्षिक योग्यता के आधार पर भिखारियों को रोजगार दिया जाएगा. साथ ही हम गली के बच्चों के पुनर्वास की भी कोशिशि करेंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शारीरिक रूप से विकलांग भिखारियों को शेल्टर होम्स में रखा जाएगा और पूरी तरह से सक्षम लोगों को नौकरियों पर रखा जाएगा.
इंद्र मणि त्रिपाठी, कमिश्नर, लखनऊ नगर निगम

फिलहाल, सिविक बॉडी ने शहर में बेघर लोगों पर एक सर्वे किया है. दो-तीन दिनों में इसकी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.

इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलएमसी को निर्देश दिया था कि राज्य की राजधानी में भिखारियों की पहचान की जाए और उन्हें शेल्टर होम्स भेजा जाए.

भिखारियों से क्या काम कराया जाएगा

नगर निगम कार्यकर्ता नवीन साहू ने कहा, "हम भिखारियों की जानकारी इकट्ठी कर रहे हैं. कुछ लोग आगे आए हैं और स्वेच्छा से खुद का नाम दर्ज कराया है. इन सबकी एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और आगे की कार्रवाई के लिए टॉप अफसरों को भेजी जाएगी."

नगर निगम कमिश्नर ने बताया, भिखारियों को शहर में घर-घर से कूड़ा उठाने का काम दिया जाएगा. वो उन घरों से रुपये भी कलेक्ट करेंगे. इसके अलावा कुछ भिखारियों से साफ सफाई का काम भी कराया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×