यूपी में योगी सरकार के आने के बाद नए-नए फार्मूला अपनाए जा रहे है. अब सोमवार से राजधानी लखनऊ में हेलमेट पहनना जरूरी हो गया है. हेलमेट न पहनने वालों को पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल नहीं मिलेगा.
यूपी पुलिस ने भी इस नियम को लागू करने के लिए कमर कस ली है. हाल ही में लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने कहा था कि इस मामले में मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा.
एसएसपी दीपक का कहना है कि बाइक चलाने वाले हेलमेट पहनने के कड़े नियमों का उल्लंघन करते है.इसलिए ऐसे सख्त नियम बनाना पड़ेगें.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मेरठ दौरे के दौरान मेरठ में इस नियम को लागू करने को कहा था. अब इसे लखनऊ में भी लागू किया जाएगा
लखनऊ के अलावा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ‘नो ट्रैफिक रूल, नो फ्यूल’ नियम पिछले साल लागू किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)