ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान,सुसाइड नोट में IPS अफसर पर आरोप

सुसाइड नोट में आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह पर जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का एक मामला सामने आया है, आत्महत्या करने वाले युवक ने एक आईपीएस अधिकारी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य सचिवालय में संविदा पर काम करने वाले 26 साल के विशाल सैनी ने बुधवार को हसनगंज क्षेत्र में एक रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. विशाल के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने पुलिस पर फर्जी सेक्स रैकेट केस में फंसाए जाने का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुसाइड नोट में लखनऊ की पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह पर जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

सैनी ने कथित सुसाइड नोट में कहा है,

मैं पूरे होशो हवास में आत्महत्या कर रहा हूं, जिसकी जिम्मेदार IPS प्राची सिंह हैं, जिन्होंने मेरा करियर खराब कर दिया है, जिसकी वजह से मैं समाज में नजरें उठाकर नहीं चल पा रहा हूं, मुझे घुटन सी हो रही है. मेरे परिवार से मैं नजरें नहीं मिला पा रहा हूं, प्राची सिंह को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए जिससे निर्दोष लोगों को जेल न भेजें. मैं बेकसूर था मुझे सेक्स रैकेट में फंसाया गया है. विशाल के परिवार वाले प्राची सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने आरोपों से किया इनकार

हालांकि पुलिस इसमें सभी आरोपों से इनकार कर रही है. लखनऊ पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है,

13 फरवरी को सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा “स्टाइल इन द ब्यूटी सैलून एंड स्पा” इंदिरा नगर समेत 6 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई थी, जिसमें देह व्यापार में संलिप्त कई पुरुष और महिलाओं की गिरफ्तारी की गई थी. “स्टाइल इन द ब्यूटी सैलून एंड स्पा” से 4 पुरुष और 5 महिलाएं गिरफ्तार किए गए थे, जिसके संबंध में “अनैतिक देह व्यापार अधिनियम-1956” की धाराओं के तहत विशाल सैनी सहित बाकी लोगों को कोर्ट के सामने पेश कर उनका रिमांड बनवाया गया था. विशाल सैनी की जमानत चार मार्च को हो गई थी.”

पुलिस ने अपने बयाने में आगे कहा है, “मृतक विशाल सैनी द्वारा अपने सुसाइड नोट में IPS प्राची सिंह के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, वो निराधार हैं."

साथ ही पुलिस ने ये भी कहा है कि फरवरी में गिरफ्तारी से लेकर आत्महत्या से पहले तक न ही विशाल, न उनके परिवार न ही उनके किसी दोस्तों द्वारा पुलिस टीम के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज कराई गई है.

सुसाइड से पहले विशाल ने किया था डायल 112 पर फोन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे विशाल सैनी ने डायल 112 पर फोनकर कहा था कि आइपीएस प्राची सिंह की प्रताड़ना के कारण वह जान दे रहा है. विशाल सचिवालय में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×