ADVERTISEMENTREMOVE AD

मानकों पर खरे नहीं उतरे अमूल, मदर डेयरी के दूध सैंपल:सत्येंद्र जैन

इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया गया था और मैंने दिल्ली में दूध के नमूनों की जांच के निर्देश दिए: स्वास्थ्य मंत्री

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दूध के कुल 165 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 21 नमूने खराब क्वालिटी के पाए गए. उन्होंने कहा कि जांच में नाकाम रहने वालों में अमूल और मदर डेयरी जैसे प्रमुख ब्रांड के दूध भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्री ने कहा कि 13 अप्रैल को शुरु किए गए अभियान में घी के तीन नमूनों की भी जांच की गई, जिसमें से एक हानिकारक पाया गया. जैन ने कहा , ‘‘ इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया गया था और मैंने दिल्ली में दूध के नमूनों की जांच के निर्देश दिए. हमने पूरी दिल्ली से कुल 177 नमूने लिये. इसमें ब्रांडेड और स्थानीय उत्पाद भी शामिल थे. इनमें से 165 की रिपोर्ट आ गयी है. उनमें से मदर डेयरी और अमूल समेत 21 नमूने खराब क्वालिटी के कारण जांच में विफल रहे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वे हानिकारक हैं. ''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खराब क्वालिटी का मतलब क्या है?

‘ खराब क्वालिटी ' के बारे में बात करते हुए जैन ने कहा कि इसका दो मतलब हो सकता है, एक है मिलावटी (हानिकारक) और दूसरा वa है जो निर्धारित मानदंडों को पूरा नहीं करता है. इस तरह के दूध हानिकारक नहीं है , लेकिन वसा जैसे कुछ मानदंडों पर खरा नहीं उतर पाते हैं. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान जांच में खरे नहीं उतर पाए ज्यादातर नमूनों में दूध पाउडर मिला हुआ पाया गया. उन्होंने कहा , ‘‘ सभी मामले कोर्ट को सौंपे जाएंगे और अभियान चलता रहेगा और सभी दूध उत्पादों को इसमें शामिल किया जाएगा. ''

(इनपुट: एजेंसी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×