ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के मैडम तुसाद में बिखरेगी मधुबाला की खूबसूरती 

अमिताभ-शाहरुख के बाद मैडम तुसाद के बॉलीवुड ब्रिगेड में शामिल होंगी मधुबाला  

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के मैडम तुसाद म्युजियम में अब दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला का पुतला लगाया जाएगा. उनका पुतला फिल्म 'मुगले आजम ' में उनके प्रसिद्ध किरदार अनारकली के लुक जैसा होगा. दिल्ली स्थित मैडम तुसाद के इस साल के अंत तक खुलने की संभावना है.

मधुबाला हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की एक प्रमुख अभिनेत्री थीं. अपने कम समय के जीवनकाल में वह 'चलती का नाम गाड़ी ', 'मिस्टर एंड मिसेज 55 ' 'काला पानी ' और 'हावडा ब्रिज ' जैसी बहुत सी फिल्मों में नजर आयीं और वे फिल्म उद्योग में बेहद सम्मानित शख्सियतों में से एक थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने कहा,

मैडम तुसाद दिल्ली में मुधबाला का पुतला होने से हमें खुशी है. वह अब भी देश के लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

अंशुल जैन ने कहा, ' 'हमें यकीन है कि उनकी दिलकश खूबसूरती प्रशंसकों को उनके साथ सेल्फी लेने और खास लम्हा बिताने के लिये आकर्षित करेगी और उन्हें सिनेमा के उस सुनहरे दौर में ले जायेगी. ' ' वर्ष 1952 में चर्चित अमेरिकी पत्रिका 'थियेटर आर्ट्स ' में छपी एक तस्वीर से मधुबाला की खूबसूरती को वैश्विक मान्यता मिली थी.

मधुबाला के सम्मान में भारतीय डाक ने वर्ष 2008 में उनकी तस्वीर वाला एक डाक टिकट जारी की था.

दिल्ली की प्रसिद्ध रीगल बिल्डिंग में स्थित इस संग्रहालय में बॉलीवुड के जिन सितारों का मोम का पुतला लगेगा उनमें अमिताभ बच्चन, शाहरख खान, गायिका आशा भोसले और श्रेया घोषाल शामिल हैं.

(इनपुट भाषा से)

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×