ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP में ‘108 एंबुलेंस’ के कर्मचारी हड़ताल पर, मरीज बेहाल

‘108 एंबुलेंस सेवा’ के कर्मचारी वेतन न मिलने पर हड़ताल पर चले गए हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश में '108 एंबुलेंस सेवा' के कर्मचारी वेतन न मिलने पर हड़ताल पर चले गए हैं. सोमवार को उनकी हड़ताल का दूसरा दिन होने से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. राज्य में मरीजों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराने के साथ नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने में '108 एंबुलेंस सेवा' की अहम भूमिका है. इसके कर्मचारियों को बीते दो माह से वेतन का भुगतान ही नहीं किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश में '108 एंबुलेंस सेवा' के कर्मचारी वेतन न मिलने पर हड़ताल पर चले गए हैं. सोमवार को उनकी हड़ताल का दूसरा दिन होने से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. राज्य में मरीजों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराने के साथ नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने में '108 एंबुलेंस सेवा' की अहम भूमिका है. इसके कर्मचारियों को बीते दो माह से वेतन का भुगतान ही नहीं किया गया है.

पूरे मध्य प्रदेश में ‘108 एंबुलेंस सेवा’ में 600 से अधिक एंबुलेंस का संचालन होता है. जिसमें तीन हजार से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत है.

इस सेवा का लाभ पाने के लिए भोपाल में एक नियंत्रण कक्ष है, जहां फोन करके किसी भी मरीज या हादसे के घायलों की सूचना देने के कुछ देर बाद ही यह एंबुलेंस पहुंच जाता है. इस हड़ताल में नियंत्रण कक्ष के कर्मचारी भी शामिल हैं, जिसके चलते यहां फोन रिसीव करने वाला कोई नहीं है.

आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में भी '108 एंबुलेंस सेवा' के कर्मचारी हड़ताल पर गए थे. तब भी स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा था. इस बार भी ठीक वैसे ही हालात बनने लगे हैं. वहीं जिगित्सा हेल्थकेयर के अधिकारी इस मसले पर कोई बात करने को तैयार नहीं हैं.

- इनपुट IANS से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×