ADVERTISEMENTREMOVE AD

छतरपुर: बागेश्वर धाम में महिला की मौत, इलाज के लिए बाबा का कर रही थी इंतजार

Bageshwar Dham Sarkar: महिला को किडनी की बीमारी थी और वह बाबा बागेश्वर धाम सरकार में अर्जी लगाने आई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर में बागेश्वर धाम में बुधवार को एक बीमार महिला की मौत हो गई. घटना के कुछ देर बाद धाम के सेवादारों और पुलिस ने महिला को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला का नाम नीलम है और वह अपने पति देवेंद्र के साथ बागेश्वर धाम में पिछले कुछ दिनों से आई हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबा से मिलने का इंतजार कर रही थी महिला

देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाले है और वह पिछले कुछ दिनों से पत्नी के साथ बागेश्वर धाम में था. उसने बताया कि नीलम को किडनी की बीमारी थी. वह दोनों धाम में प्रतिदिन दर्शन कर रहे थे और सबकुछ ठीक था. घटना के दिन दोनों परिक्रमा कर आए और बाबा बागेश्वर धाम के गुरूजी से मिलने के लिए अर्जी लगाई थी. लेकिन नंबर नहीं आया और पत्नी की मौत हो गई.

2 घंटे तक खेत में रखा रहा शव

देवेंद्र सिंह का कहना है कि उसकी पत्नी का धाम में लगे पंडाल में ही दम निकल गया था और पुलिस ने तुरंत वहां से शव हटाने को कहा. इसके बाद कुछ सेवादारों के साथ मिलकर शव को दो घंटे तक खेत में रखा गया और फिर एंबुलेंस आई. महिला का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में नहीं हुआ, जिसके बाद घरवाले शव को लेकर घर चले गए.

(इनपुट-जयप्रकाश)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×