ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकारी अस्पताल में कराया ऑपरेशन

उंगली में दर्द और जकड़न से पीड़ित थे कमलनाथ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आमतौर पर संपन्न वर्ग के लोग और राजनेता सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने से कतराते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को अपनी उंगली का ऑपरेशन राजधानी के सरकारी हमीदिया अस्पताल में कराया.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, कमलनाथ को दाएं हाथ की उंगली में जकड़न और दर्द था. इसके कारण वह शुक्रवार को योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए थे. शुक्रवार को कमलनाथ ने हमीदिया अस्पताल में अपना परीक्षण कराया तो चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉ. अरुणा कुमार ने मीडिया को बताया-

“मुख्यमंत्री शनिवार सुबह नौ बजे हमीदिया के न्यू ओपीडी ब्लॉक की चौथी मंजिल स्थित ऑपरेशन थियेटर पहुंचे, जहां आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उनकी उंगली का ऑपरेशन किया गया.”

बता दें, हमीदिया अस्पताल गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के अधीन आता है. डॉ. अरुणा कुमार ने बताया-

“हमीदिया अस्पताल के हड्डी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजीव गौर और एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. आदित्य अग्रवाल की टीम ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का सफल ऑपरेशन किया.”

डॉ. कुमार ने कहा कि दो घंटे बाद मुख्यमंत्री का पुन: चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा, और सामान्य होने पर शाम तक उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.

कमलनाथ के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने पर शिवराज ने किया ट्वीट

कमलनाथ के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया-

“कमलनाथ जी सदैव स्वस्थ रहें, मेरी शुभकामनाएं! मुख्यमंत्री जी, हमीदिया में अपना इलाज कराने का आपका फैसला प्रशंसनीय और स्वागतयोग्य है. साथ ही मैं यह चाहता हूं कि जो सुविधा आपको वहां मिले, वही आमजन को भी मिले. उन्हें दर-दर भटकना न पड़े.”

मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऑपरेशन के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ सुबह से उनके साथ थीं. मध्य प्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी इस दौरान अस्पताल में मौजूद रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×