ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: कुत्ते के बच्चे को पटका- पैरों से कुचलकर ली जान, वीडियो वायरल हुआ तो आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh: आरोपी की पहचान मृत्युंजय जादौन के रूप में हुई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

(ट्रिगर वार्निंग: स्टोरी में हिंसा का जिक्र है, पाठक अपने विवेक का प्रयोग करें)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले से हैवानियत का एक मामला सामने आया है. गुना का एक वीडियो ‎वायरल हो रहा है और जो भी इस वीडियो को देख रहा है उसकी रूह कांप जा रही है. इस वीडियो में एक शख्स कुत्ते के ‎‎बच्चे को जमीन पर पटकते और फिर ‎उसे पैरों से कुचलकर मारते हुए दिखाई दे रहा है. जैसे ही यह वीडियो ‎वायरल हुआ, वैसे ही शहर के तमाम‎ सोशल मीडिया ग्रुप्स पर लोगों की‎ भारी नाराजगी सामने आने लगी. पुलिस से इस मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- 'सख्त कार्रवाई होगी'

कुत्ते के बच्चे की हत्या का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया. सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा, "यह भयावह और बेहद परेशान करने वाला है."

इसके जवाब में CM ने लिखा है कि इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिम्मेदार व्यक्ति को परिणाम भुगतना होगा. और ऐसा हुआ भी, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

CCTV कैमरे में ‎रिकॉर्ड हई पूरी घटना

आरोपी की पहचान मृत्युंजय जादौन के रूप में हुई है जो गुना के राधापुर कॉलोनी का निवासी है. पुलिस ने रविवार को आरोपी मृत्युंजय जादौन को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना जिस जगह‎ हुई, वहां लगे CCTV कैमरे में ‎पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया. इसमें ‎दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति ‎दुकान के आगे बैठा हुआ है. इतने में कुत्ते के दो बच्चे वहां आते हैं. ‎उनमें से एक उस शख्स के पास‎ पहुंच जाता है. अचानक वह शख्स उस बच्चे को‎ उठाकर पूरी ताकत से जमीन पर उठाकर पटक देता है.‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎ यही नहीं, इसके बाद वह शख्स उठता है और उस कुत्ते के बच्चे को पैरों से‎ कुचल भी देता है. लोगों का कहना है कि ‎ऐसे व्यक्ति को इस तरह खुला‎ रखना और ज्यादा खतरनाक है. उसे कस्टडी में रखा जाना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×