ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP के कटनी में दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, बाढ़ ने मचाई तबाही

मध्य प्रदेश के 9 जिलों के 394 गांवों में बाढ़ ने तबाही मचाई है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियां उफान पर हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के कटनी में तेज मूसलाधार बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक घर की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने खुद ही दीवार के मलबे को हटाया, लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका. मध्य प्रदेश के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश के बाद शनिवार को चार जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया था. इसके अलावा कुछ अन्य जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.

शिवराज बोले- एयरफोर्स की ले रहे मदद

IMD के अनुमान लगाया था कि मध्य प्रदेश के बालाघाट, टीकमगढ़, दमोह और सागर में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही जबलपुर, रीवा और शहडोल में भी भारी बारिश की बात कही गई थी. राज्य में कुल 9 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को हवाई दौरा भी किया. इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर लिखा है,

“प्रदेश के 9 जिलों के 394 गांवों में बाढ़ ने तबाही मचाई है. अब तक करीब 7,000 नागरिकों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राहत शिविरों में भोजन की समुचित व्यवस्था है. बचावकार्य में हम भारतीय वायुसेना की मदद ले रहे हैं. फंसे हुए सभी नागरिको को बचा लिया जाएगा.”
0

शिवराज सिंह ने चार बच्चों की मौत को लेकर भी दुख जताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम बनिहरा में कच्ची दीवार के ढह जाने से चार बच्चों की मौत हो जाने का हृदय विदारक समाचार मिला है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस कठिन क्षण में संबल प्रदान करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×