ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश में शिशु मृत्यु दर सबसे ज्यादा, केरल में सबसे कम

केरल में शिशु मृत्यु दर सिर्फ 7 दर्ज की गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में शिशु मृत्यु दर को लेकर नए आंकड़े जारी किए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है जहां पर सबसे ज्यादा शिशु मृत्यु दर दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश में हर 1000 बच्चों में से 48 बच्चों की मौत हो जाती है. वहीं इस मामले में सबसे बेहतर स्थिति केरल की है. रजिस्ट्रार जनरल एंड सेंसस कमिश्नर ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक केरल में शिशु मृत्यु दर सबसे कम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए आंकड़ों में देखा गया है कि साल 2017 के मुकाबले शिशु मृत्यु दर में थोड़ा सुधार हुआ है. जहां 2017 में ये दर 33 थी वहीं साल 2018 में एक अंक फिसलकर 32 हो गई.

जहां मध्य प्रदेश में हर हजार बच्चों में मृत्यु दर 48 थी, वहीं 2018 के आंकड़ों में केरल में एक हजार बच्चों पर मृत्यु दर सिर्फ 7 है.

देश की मृत्यु दर में सुधार 

बिहार ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा जन्म दर दर्ज की गई है. बिहार में बर्थ रेट 26.2 और अंडमान निकोबार में 11.2 है. इसके अलावा अगर मृत्यु दर की बात करें तो छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 8 और दिल्ली में 3.3 मृत्यु दर दर्ज की गई है. रजिस्ट्रार जनरल एंड सेंसस कमिश्नर ऑफ इंडिया ने 2018 में कलेक्ट किए गए डेटा के मुताबिक ये आंकड़े जारी किए हैं.

मृत्यु दर के मामले में साल 2017 के मुकाबले 2018 में सुधार देखने को मिला है. 2017 में भारत में कुल मृत्यु दर 7.3 थी, वहीं ये अगले साल यानी 2018 में घटकर 6.2 हो गई. वहीं अगर करीब चार दशक पहले की बात करें तो भारत का मृत्यु दर 1971 में 14.9 था, जो अब साल 2018 में 6.1 तक पहुंच चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में मृत्यु दर काफी तेजी से कम हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×