मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाली शख्स की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने तस्लीम नाम के इस शख्स की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया. साथ ही कार्रवाई की बात भी की गई. लेकिन अब इस मामले में पिटने वाले शख्स के खिलाफ ही मामला दर्ज हो चुका है. गोलू उर्फ तस्लीम उर्फ असलीम पर पॉक्सो एक्ट समेत 9 गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है. साथ ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.
पुलिस ने युवक पर लगाए कई आरोप
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में चूड़ी बेचने वाले शख्स की पिटाई का ये मामला सामने आया था. वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग उसकी जमकर पिटाई करते और धार्मिक टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं. अब पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र और नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी के मामले में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक वीडियो से आरोपियों की पहचान की गई. बाकी लोगों की भी पहचान की जा रही है. इसके अलावा थाने का घेराव करने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है.
दो पहचान पत्र को लेकर पुलिस ने कहा कि, युवक के पास से दो आधार कार्ड पाए गए हैं. जिसमें एक में उसका नाम तस्लीम और पिता का नाम मोहर अली था और दूसरे आधार कार्ड में उसका नाम तो जला हुआ था, लेकिन पिता का नाम मोहन सिंह दिखाई दे रहा है. इसे लेकर एक बालिका ने शिकायत की है कि तस्लीम नाम के युवक ने उससे छेड़छाड़ की. जिसके बाद छेड़छाड़ और फर्जी दस्तावेज तैयार करने की एफआईआर दर्ज की गई है.
इस मामले पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान ने भी लोगों को हैरान कर दिया. उन्होंने कहा था कि, "इंदौर में सामने आई घटना की छानबीन में जो तथ्य मिले हैं उसके मुताबिक चूड़ी वाला नाम बदलकर चूड़ियां बेच रहा था. वह हिंदू नाम रखकर चूड़ियां बेच रहा था. उसके पास अलग-अलग नाम के आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं. सावन के दौरान हिंदू महिलाओं को चूड़ियां पहनाने को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था. दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की गई है."
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर उठे सवाल
इस मामले पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान ने भी लोगों को हैरान कर दिया. उन्होंने कहा था कि, "इंदौर में सामने आई घटना की छानबीन में जो तथ्य मिले हैं उसके मुताबिक चूड़ी वाला नाम बदलकर चूड़ियां बेच रहा था. वह हिंदू नाम रखकर चूड़ियां बेच रहा था. उसके पास अलग-अलग नाम के आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं. सावन के दौरान हिंदू महिलाओं को चूड़ियां पहनाने को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था. दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की गई है."
राज्य के गृहमंत्री के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर आलोचना भी की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, खुद राज्य के गृहमंत्री दरिंदगी करने वालों के पक्ष में बयान दे रहे हैं और उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
युवक ने आरोपों का दिया जवाब
हालांकि चूड़ी बेचने वाले इस शख्स ने अलग-अलग नाम से आधार कार्ड या पहचान पत्र होने के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि, हमारे दोनों पहचान पत्र सही हैं. जो पुराना पहचान पत्र था, उसमें भूरा नाम से था. क्योंकि हमें गांव में भूरा नाम से बुलाते थे. जब नया आधार कार्ड बनाया तो हमने भूरा से अपना नाम तस्लीम कर दिया. कोई भी कार्ड फर्जी नहीं है.
वायरल वीडियो में पिटाई करते दिखे लोग
दरअसल भीड़ ने जिस शख्स को पीटा था, वो 25 साल का तस्लीम है. जो इंदौर में चूड़ियां बेचने का काम करता है. युवक यूपी के हरदोई जिले का रहने वाला है. तस्लीम की पिटाई का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग उसकी तलाशी ले रहे हैं और उसके बाद उसे पीटना शुरू कर देते हैं. साथ ही वहां खड़ा एक शख्स ये भी कहता हुआ नजर आ रहा है कि अब हिंदू इलाके में चूड़ी बेचने नहीं आना.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)