ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुस्लिम चूड़ीवाले की पिटाई:MP गृहमंत्री के बयान पर कांग्रेस-राजधर्म निभाएं चौहान

Madhya Pradesh के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- हिंदू नाम बताकर चूड़ियां बेच रहा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक चूड़ी बेचने वाले युवक के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे तीन लोगों की पहचान कर ली है. दो गिरफ्तार हुए हैं. इस मामले में शिवराज सरकार घिरती नजर आ रही है. पिटाई पर पहले से ही बवाल चल रहा था अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चूड़ी बेचने वाले पर ही आरोप लगा दिया है. जिसको लेकर आलोचना हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरोत्तम का अटपटा बयान-''हिंदू नाम से बेच रहा था''

22 अगस्त को तस्लीम नाम का शख्स चुड़ी बेचने इंदौर में गोविंद नगर थाना बाणगंगा क्षेत्र गया था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा और धार्मिक गालियां दीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

अब इस मामले पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, "इंदौर में सामने आई घटना की छानबीन में जो तथ्य मिले हैं उसके मुताबिक चूड़ी वाला नाम बदलकर चूड़ियां बेच रहा था. वह हिंदू नाम रखकर चूड़ियां बेच रहा था. उसके पास से इस तरह के आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं. सावन के दौरान हिंदू महिलाओं को चूड़ियां पहनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की गई है."

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने नरोत्तम मिश्रा के बयान पर जवाब दिया है. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा,

ये मध्य प्रदेश के गृहमंत्री का बयान है जो ये बताता है कि किस तरह स्वयं गृहमंत्री जी दरिंदगी करने वालों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ तो राजधर्म का पालन करवाइये शिवराज चौहान जी.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि देखते हैं कौन आरोपियों को बचाने आता है.

एक दूसरे ट्वीट में दिग्विजय ने कहा- "शिवराज जी उर्फ मामा उर्फ मामू क्या यह विडियो उज्जैन का है? यदि है तो क्या जो चूड़ी बेंच कर अपना पेट पालने वाले के साथ कुछ गुंडे ना केवल सामान लूट रहे हैं लेकिन बेरहमी से उसे पीट रहे हैं, उन्हें आपने इजाजत दी है? FIR दर्ज की गई. धन्यवाद. लेकिन आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए. अब देखते हैं उन गुंडों को गिरफ्तार किया जाता है या नहीं? यह भी जानना चाहेंगे कि उन्हें बचाने के लिए कौन आता है."

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में कुछ लोग एक चूड़ी वाले को उसके धर्म के आधार पर पीट रहे हैं, और धमकी दे रहे हैं कि चूड़ी बेचने के लिए वो हिंदू इलाके में नहीं आए. चूड़ी बेचने वाले व्यक्ति का नाम तस्लीम है. तस्लीम 25 वर्ष का है और इंदौर में चूड़ियां बेचने का काम करता है. तस्लीम यूपी के हरदोई जिले का रहने वाला है.

वायरल विडियो में देखा जा सकता है कि भगवा रंग का कुर्ता पहने एक शख्स चूड़ी बेचने वाले का पहले बैग चेक करता है, फिर कुछ लोग चूड़ी बेचने वाले तस्लीम के सर पर हाथ मारते हैं. आसपास लोगों की भीड़ है. तस्लीम को पीटने वाला शख्स कह रहा है कि हिंदू इलाके में चूड़ी बेचने अब नहीं आना. साथ ही वो भद्दी गालियां देता है. तस्लीम को पीटते हुए विडियो भी बनाया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अचानक कई लोग तस्लीम पर टूट पड़ते हैं, उसे बुरी तरह से पीटते हैं. वीडियो के अंत में एक व्यक्ति अन्य लोगों को तस्लीम को पीटने के लिए उकसाता भी है. और कहता है कि उस चक्कर मे ही मार दो की बम्बई बाजार का बदला ले रहे हो.

क्या कहना है पुलिस का?

बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के बाद इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात लोगों की भीड़ जमा हुई और तुरंत आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने रकी मांग करने लगी. पुलिस के मुताबिक लोगों की भीड़ ने थाने पर हंगामा किया. अब खबर आ रही है कि थाने के बाहर शांति व्यवस्था बिगाड़ने को लेकर पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने FIR की मांग को लेकर विरोध करने वालों पर दर्ज की एफआईआर

इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया है कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में चूड़ी वाले से मारपीट की घटना सामने आने के बाद सेंट्रल कोतवाली थाने पर रात में हुए प्रदर्शन में पीएफआई का हाथ सामने आ रहा है. जो भी माहौल बिगाड़ने का काम कर रहा है उस पर सख्त कार्रवाई होगी. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ भी एफआईआर हुई है. एसडीपीआई ओर पीएफआई पर इंटलीजेंस नजर रख रहा है.

वहीं इंदौर पूर्व के एसपी आशुतोष बागरी ने कहा कि हमने शिकायतकर्ता (चूड़ी बेचने वाले) के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों के आग्रह किया कि सोशल मीडिया पर इसे ना फैलाएं और प्रतिक्रिया दें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×