ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indore Fire: आग लगाने वाले आरोपी को महिला ने पुलिस के सामने मारा थप्पड़

यह महिला उस युवती की बहन है जिसकी स्कूटी में आरोपी संजय आग लगाने गया था.

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में स्वर्ण बाग कॉलोनी स्थित दो मंजिला इमारत में आग लगाने वाले आरोपी संजय ऊर्फ शुभम दीक्षित को एक महिला ने तमाचा मारा. महिला ने जब आरोपी संजय को यह तमाचा मारा तब वह पुलिस की गिरफ्त में था और मीडियकर्मियों के सवालों से बचने की कोशिश कर रहा था.

बताया जा रहा है कि यह महिला उस युवती की बहन है जिसकी स्कूटी में आरोपी संजय आग लगाने गया था. इस आग ने विकराल रूप ले लिया था और इस बिल्डिंग में 07 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.

0

यह है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के इंदौर में विजय नगर क्षेत्र की स्वर्णबाग कॉलोनी की एक बिल्डिंग में 07 मई, शनिवार सुबह आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई थी .मृतकों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल थी. शुरूआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था. बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संजय उर्फ शुभम दीक्षित को बिल्डिंग में खड़ी एक स्कूटी में आग लगाने के लिए गिरफ्तार किया था.

जांच के आधार पर पता चला कि इस बिल्डिंग में आरोपी संजय की प्रेमिका रहती थी जिससे उसका कुछ विवाद हो गया था. इस घटना से नाराज होकर आरोपी संजय ने उस युवती की स्कूटी में आग लगा दी.

इस आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया और यह आग बिल्डिंग में फैल गई. रिपोर्ट्स के अनुसार इस आग के कारण बिल्डिंग में रहने वाले सात लोगों की मौत हो गई थी.

लोगों का आरोप था कि दमकलकर्मी मौके पर देर से पहुंचे थे. कुछ निवासियों ने अपने फ्लैटों या छत की बालकनी से छलांग लगा दी और खुद को बचा लिया, हालांकि ऐसा करने में उन्हें चोटें आईं

जानकारी के मुताबिक आरोपी संजय को थप्पड़ मारने वाली महिला अपनी बहन को छुड़वाने विजय नगर थाने पहुंची थी, क्योंकि पुलिस ने घटना वाले दिन से युवती को थाने में बैठाकर रखा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×