हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश: मुरैना में जहरीली गैस बनी काल, 5 मजदूरों की मौत, CM ने जताया दुख

MP Gas Leak: मुरैना में हुए हादसे में जान गंवाने वाले पांच मजदूरों में 3 सगे भाई थे.

Published
भारत
1 min read

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना में आज, 30 अगस्त को एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक तरफ लोग रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं तो दूसरी तरफ चेरी बनाने वाली एक फैक्ट्री में जहरीली गैस से पांच मजदूरों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे हुई ये घटना?

मुरैना जिले के जरेरुआ इलाके में चेरी बनाने वाली साक्षी फूड फैक्ट्री में अचानक जहरीली गैस का रिसाव हो गया. जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में 2 मजदूर 9 फीट गहरे टैंक को साफ करने के लिए उतरे थे. इसी दौरान टैंक में जहरीली गैस के रिसाव से दोनों की मौत हो गई. उन्हें बचाने के लिए एक के बाद एक तीन और मजदूर टैंक में उतरे थे. उन तीनों की भी मौत हो गई. इस तरह से कुल पांच मजदूरों की मौत हुई है. हादसे के बाद फैक्ट्री को खाली कराया गया है.

पांचो मृतक मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. जान गंवाने वाले पांच मजदूरों में 3 सगे भाई थे.

सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम शिवराज ने जताया दुख

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मुरैना के ग्राम धनेला में जहरीली गैस के रिसाव से हुई दुर्घटना से हृदय व्यथित है. दुःख की इस विकट परिस्थिति में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×