ADVERTISEMENTREMOVE AD

चूड़ीवाला गिड़गिड़ाता रहा, वो पीटते रहे, गुनाह था-''हिंदू इलाके में क्यों आया?''

इंदौर में गरीब चूड़ीवाले के साथ पिटाई और लूटपाट का वीडियो वायरल, केस दर्ज.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में लगातार धार्मिक उनमाद फैला रहे लोगों का शिकार इस बार एक चूड़ी बेचने वाला हुआ है. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इन्दौर में चूड़ियां बेचने वाले एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक चूड़ी वाले को उसके धर्म के आधार पर पीट रहे हैं, और धमकी दे रहे हैं कि चूड़ी बेचने के लिए वो हिंदू इलाके में नहीं आए. अब इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, हालांकि अभी किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है पिटने वाला युवक

वीडियो में पिटने वाले व्यक्ति का नाम तस्लीम है. तस्लीम 25 वर्ष का है और इंदौर में चूड़ियां बेचने का काम करता है. तस्लीम यूपी के हरदोई जिले का रहने वाला है. पुलिस ने तस्लीम के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

क्या है वायरल वीडियो में

वायरल विडियो में देखा जा सकता है कि भगवा रंग का कुर्ता पहने एक शख्स चूड़ी बेचने वाले का पहले बैग चेक करता है, फिर कुछ लोग चूड़ी बेचने वाले तस्लीम के सर पर हाथ मारते हैं. आसपास लोगों की भीड़ है. तस्लीम को पीटने वाला शख्स कह रहा है कि हिंदू इलाके में चूड़ी बेचने अब नहीं आना. साथ ही वो भद्दी गालियां देता है. तस्लीम को पीटते हुए विडियो भी बनाया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अचानक कई लोग तस्लीम पर टूट पड़ते हैं, उसे बुरी तरह से पीटते हैं.

वीडियो के अंत में एक व्यक्ति अन्य लोगों को तस्लीम को पीटने के लिए उकसाता भी है. और कहता है कि उस चक्कर मे ही मार दो की बम्बई बाजार का बदला ले रहे हो.

सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी

पिटाई का वीडियो कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्विटर पर शेयर करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीएम मोदी से आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की है. इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा

"ये वीडियो अफगानिस्तान का नहीं बल्कि आज इंदौर का है, शिवराज चौहान जी के सपनों के मध्यप्रदेश में एक चूड़ी बेंचने वाले मुसलमान का सामान लूट कर सरेआम भीड़ से लिंचिंग करवाई जाती है. पीएम नरेंद्र मोदी जी क्या यही भारत बनाना चाहते थे आप? इन आतंकियों पर कार्यवाई कब?"

वही इमरान प्रतापगढ़ी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए देश के जाने माने कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, "एक चूड़ी बेचनेवाले को घेरकर लतियाते ये दर्जन भर लोग अगर इतने ही वीर हैं तो जरा सीमा पर जाकर दुश्मन के आगे जोर दिखाएं? आशा है शिवराज चौहान जी इस खुली अराजकता पर आप खामोश नहीं रहेंगे. कानून-संविधान के खिलाफ जाने वाले किसी धर्म/मजहब के हों देशद्रोही हैं. कानून सब पर लागू हो."

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बाणगंगा थाना प्रभारी तक भी पहुंचा, लेकिन पुलिस का तर्क था कि अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है. इसी दौरान इस घटना से गुस्साए कुछ लोग इंदौर के सेंट्रल थाना पहुंचे और इस घटना को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया. हालांकि जब तक फरियादी संबंधित थाना बाणगंगा पहुंच चुका था पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 14 धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.

इंदौर एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि बाणगंगा इलाके में एक लड़का चूड़ी बेचने गया था जिसके साथ कुछ लोगो ने मारपीट की उससे आपत्तिजनक शब्द कहे इस पर हमने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

0

क्या लिखा है FIR में

एफआईआर में बताया गया है कि 22 अगस्त को गोविंद नगर थाना बाणगंगा क्षेत्र मे तस्लीम चुड़ियां बेचने गया था. एफआईआर में लिखा है, "करीब 2.30 बजे के आसपास 5-6 व्यक्ति आए मेरा नाम पुछा और जब मैने अपना नाम बताया तो उन्होंने मुझे मारना पीटना शुरु कर दिया. मेरे पास नगद 10000 रूपये थे वो भी उन्होंने छीन लिये, मेरा मोबाइल छिन लिया, आधार कार्ड और बाकी दस्तावेज और लगभग 25,000 रूपये के चूडियों का भी लूट लिया. मुझे बार बार क*%^ और मुसलमान कहकर गालियां दी. और मेरे साथ गला दबाकर मारपीट की मुझपर पत्थर भी फेके. कृपया कर इस मामले में कठोर से कठोर धाराओं (141, 142, 143, 147, 148, 149, 153 - a , 298, 323, 294, 506, 395, 120 - B34 of IPC 66 IT एक्ट ) के तहत कार्रवाई करें."

इंदौर में गरीब चूड़ीवाले के साथ पिटाई और लूटपाट का वीडियो वायरल, केस दर्ज.

बता दें कि इंदौर के बम्बई बाजार में पिछले दिनों वर्ग विशेष की दो लड़कियों और उनके साथ मौजूद एक व्यक्ति के साथ कथित अभद्रता मारपीट और उनके आधार कार्ड चेक करने का मामला सामने आया था. रविवार की घटना इसी के विरोध स्वरूप होना बताई जा रही हैं. हालांकि करा किसी और ने और गुस्सा किसी और पर निकल गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×