मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक अस्पताल में 80 साल के एक शख्स को बेड से बांधने का मामला सामने आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस शख्स ने कथित रूप से अस्पताल का बिल नहीं चुकाया था. इस घटना का संज्ञान लेते हुए डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच के लिए एक टीम को अस्पताल भेजा है.
डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, "पुलिस जांच शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट का इंतजार है. उसी के मुताबिक एक्शन लिया जाएगा."
ANI ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें इस बूढ़े शख्स को बेड से बांधा हुआ देखा जा सकता है और उनके पैरों और हाथों पर रस्सी दिखती है. शख्स की बेटी ने कहा,
हमने भर्ती होते समय 5000 रुपये का बिल जमा कराया था लेकिन इलाज में कुछ दिन ज्यादा लग गए. हमारे पास बिल चुकाने के पैसे नहीं हैं.”
हालांकि NDTV की रिपोर्ट में कहा गया कि अस्पताल ने दावा किया है कि शख्स को कन्वल्जन (convulsions) हो रहे थे और इसीलिए उन्हें बेड से बांधा था, जिससे वो खुद को नुकसान न पहुचाएं. convulsions उस स्थिति को कहते हैं, जब मांसपेशियां जल्दी-जल्दी सिकुड़ती और फैलती हैं. ऐसे में इंसान का अपने एक्शन पर कंट्रोल नहीं रहता है.
घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर के इस अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
चौहान ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)