ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत पवित्र भूमि, अब दुष्कर्मियों की भूमि में बदल गई है: मद्रास HC

तिरुप्पूर जिले में प्रवासी श्रमिक के साथ छह लोगों ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया था, जिस पर अदालत में सुनवाई चल रही है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार को टिप्पणी की कि पवित्र 'भारतभूमि' (भारत) अब 'दुष्कर्मियों की भूमि' में बदल गई है, जहां हर 15 मिनट में एक दुष्कर्म होता है. अदालत वकील ए. पी. सूर्यप्रकाशम की ओर से दायर प्रवासी श्रमिक से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर रही थी. जब अधिवक्ता ने तिरुप्पूर जिले में एक असमिया प्रवासी श्रमिक के दुष्कर्म की ओर इशारा किया, तब अदालत की यह टिप्पणी सामने आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूर्यप्रकाशम ने आईएएनएस को बताया, "मैंने अदालत से प्रभावित महिला को आश्रय देने और उसकी देखभाल प्रदान करने का अनुरोध किया था. इसके साथ ही मैंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश देने की गुजारिश की थी कि वह महानिरीक्षक, कोयंबटूर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन करें. मैंने अदालत से सरकार को निर्देश देने के लिए भी प्रार्थना की है कि वह पीड़ितों की मुआवजा योजना के तहत उसे वित्तीय सहायता प्रदान करने करें."

अधिवक्ता की ओर से की गई सभी मांगों को स्वीकार करते हुए अदालत ने देखा कि पवित्र भूमि 'भारतभूमि' अब दुष्कर्मियों की भूमि बन गई है, जहां हर 15 मिनट में एक दुष्कर्म होता है.

तिरुप्पूर जिले में असम की एक 22 वर्षीय प्रवासी श्रमिक के साथ छह लोगों ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया था, जिस पर अदालत में सुनवाई चल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×