ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q पटना: महागठबंधन की बैठक आज,सुशील मोदी का लालू के बेटों पर निशाना

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में 

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में महागठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर सभी दलों की बैठक आज

बिहार में महागठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर सोमवार को तेजस्वी यादव की अगुआई में मीटिंग होगी. ये बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर होगी. 2019 लोकसभा चुनाव के पहले सीट शेयरिंग को लेकर पटना में हो रही इस बैठक में आरएलएसपी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, मुकेश सहनी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदनमोहन झा, लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रमई राम समेत कई और नेता शामिल होंगे.

सीट शेयरिंग को लेकर बिहार में ऐसी पहली बैठक हो रही है. देखने वाली बात होगी कि एनडीए की पूर्व सहयोगी दल आरएलएसपी और एलजेपी के हाथ कितनी सीटें लगती हैं.

बता दें कि बिहार में एनडीए ने सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशील मोदी ने कहा, ‘‘दो उत्तराधिकारी भीतर-भीतर वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं”

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव पर एक बार फिर से निशाना साधा है.

सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘ बिहार में एक परिवारवादी राजनीतिक पार्टी के दो उत्तराधिकारी भीतर-भीतर वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. महीनों तक उनमें संवाद नहीं होता, वे एक आवास में रहते भी नहीं, लेकिन जब मिलते हैं, तब कैमरे में चेहरा डालकर मिलाप की फोटो खिंचाते और प्रचारित करते हैं. उन्होंने कहा, गरीबों को धोखा देने के लिए फोटो सेशन कराया जाने लगा है.’’

0

जेडीयू प्रवक्ता के ‘शूर्पणखा’ वाले बयान पर भड़के तेजप्रताप

जेडीयू के एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती की ‘शूर्पणखा’ से तुलना कर दी. इस बात से मीसा के भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव भड़क गए. नीरज कुमार के इस बयान पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “हम लोगों के सामने जेडीयू प्रवक्ताओं की कोई औकात है क्या.”

तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 'वे अनाप-शनाप बकने वाले अपनी पार्टी के नेताओं पर लगाम लगाएं नहीं तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बक्सर में 18500 बोतल विदेशी शराब बरामद

बिहार के बक्सर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक मुर्गी फॉर्म के तहखाने से 18500 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी शराब 376 कार्टन और चार बोरी में बंद रखी गई थी. तस्कर ने बताया, शराब की खेप यूपी से गंगा के रास्ते गांव में लायी गयी थी. शराब की खेप इलाके के विभिन्न गांवों में सप्लाई करना था. इस धंधे में करीब आधा दर्जन लोग शामिल हैं.

पुलिस ने घटनास्थल से दो बाइक भी जब्त की है. वहीं पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार तस्कर पुरुषोत्तमपुर गांव का रहने वाला सुग्रीव सिंह बताया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

60 वर्षीय महिला को डायन बताकर पीट-पीटकर कर मार डाला

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दबंग लोगों ने एक 60 वर्षीय महिला को डायन बताकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. स्थानीय पुलिस के मुताबिक मृतका कुसुम देवी दरगाह गांव निवासी राम विलास ठाकुर की बेटी थीं.

फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें - Q लखनऊ: राम मंदिर पर बीजेपी लाएगी अध्यादेश, अखिलेश से पूछे 6 सवाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×