ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: 1001 पुलिसवाले कोरोना से संक्रमित, उद्धव ने बुलाई बैठक

महाराष्ट्र में अब तक 1001 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस का संक्रमण अब और भी तेजी हो गया है. देश में एक हफ्ते में 20 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में भी संक्रमण कम नहीं हो रहा है. प्रदेश में कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिस अब इसकी चपेट में आते दिख रहे हैं. यहां अब तक 1001 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इन पुलिसकर्मियों में 142 ठीक भी हुए हैं. जबकि 8 पुलिसकर्मियों की मौत भी हुई है. वहीं, सीएम ने राज्य में कोरोना संक्रमण और आर्थिक स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के पुलिसकर्मियों पर हमले भी हुए हैं. महाराष्ट्र पुलिस के जारी आंकड़ों के मुताबिक,

लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र पुलिसकर्मियों पर 218 हमले की घटनाएं सामने आई है. और इस दौरान 770 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सीएम उद्धव ठाकरे मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने 14 मई को मंत्रियों की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि बैठक में राज्य की आर्थिक स्थिति को लेकर चर्चा की जाएगी. इससे पहले महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए एक विशेष पैनल का गठन किया गया था. पैनल ने अपने सुझाव की रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को सौंप दी है.

बताया जा रहा है कि इन सुझावों पर ही आज की बैठक में चर्चा किया जाएगा. मंत्रिमंडल की बैठक वीडियो कॉफ्रेन्सिंग के जरिए की जा सकती है.

महाराष्ट्र में एक दिन सबसे अधिक 1,495 मामले

महाराष्ट्र में 13 मई को सबसे अधिक 1,495 मामले सामने आए और 54 लोगों की मौत हो गई. इनमें 40 मौत केवल मुंबई में हुई है. मुंबई में अब तक 595 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि महाराष्ट्र में अब तक 25,922 मामले सामने आए है और 975 लोगों की मौत हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×