ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़, 14 नक्सली ढेर

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई ने सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को पिछले चार सालों में सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ गढ़चिरौली के इतापल्ली में बोरिया जंगल में हुई.

पुलिस के सीनियर अफसर ने बताया कि इस ऑपरेशन को पुलिस की स्पेशल यूनिट C-60 कमांडो के जवानों ने अंजाम दिया.

मुठभेड़ में चौदह नक्सली मारे गए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
शरद शेलार, आईजी पुलिस

पुलिस अफसर ने बताया कि ये ऑपरेशन भामरागढ़ के जंगलों में सुबह शुरू किया गया था. महाराष्ट्र पुलिस राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली में पिछले कुछ दिनों से सक्रियता के साथ अभियान चला रही है.

पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ में नक्सली नेता साईंनाथ और सीनू भी मारे गए हैं. हाल के दिनों में सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने उड़ाया बिजली सब स्टेशन

छत्तीसगढ़ के सुकमा से लगी आंध्रप्रदेश की सीमा पर नक्सलियों ने रविवार को जमकर उत्पात मचाया और बिजली के एक सब स्टेशन में विस्फोट कर उड़ा दिया. सुकमा की सीमा से महज 4 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश के चिंतूर थाना क्षेत्र के सरीवेला गांव में नक्सलियों ने बिजली के एक सब स्टेशन में विस्फोट कर उसे उड़ा दिया. विस्फोट के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे भी फेंके. हमले की जिम्मेदारी नक्सलियों की शबरी एरिया कमेटी ने ली है.

इस घटना की पुष्टि करते हुए सुकमा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कहा, "नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण जवान अलर्ट रहते हैं, लेकिन इस घटना के बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई है. घटना के बाद जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×