ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: 4 दलित युवकों को उल्टा लटकाया, बकरी चोरी के शक में लाठी-डंडों से पीटा

महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार, मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और पांच लोग अभी भी फरार हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रविवार, 27 अगस्त को बकरी और कुछ कबूतर चोरी के शक में 4 दलित व्यक्तियों को पेड़ से उल्टा लटका दिया गया और उनकी डंडों से जमकर पिटाई की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस इस मामले में पांच आरोपी अभी भी फरार हैं.

क्या है पूरा मामला? पुलिस के अनुसार, 6 आरोपी 4 दलित व्यक्तिों के घर गए और उन्हें अपने साथ चलने के लिए मजबूर किया. इन सभी की उम्र 20 से 30 साल के बीच है. इसके बाद आरोपी उन्हें एक जगह पर ले गए, जहां चारों युवकों को पेड़ से उल्टा लटका दिया और डंडों से उनकी पिटाई की.

आरोपी कौन हैं? पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी व्यक्तियों की पहचान युवराज गलांडे, मनोज बोडाके, पप्पू पारखे, दीपक गायकवाड़, दुर्गेश वैद्य और राजू बोरेज के रूप में की गई है.

एक व्यक्ति ने कथित तौर पर इस घटना का वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

घटना के बाद घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

किन धाराओं में केस दर्ज? आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है. इसमें धारा 307 (हत्या का प्रयास), 364(अपहरण) और SC/ST की धाराएं लगाई गई हैं. इस दौरान हरेगांव गांव में घटना के विरोध में रविवार को बंद रखा गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×