ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

पूरा देश जानता है कि राफेल मामले में चोरी हुई है: राहुल गांधी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट

Updated
भारत
17 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को महाराष्ट्र के लातूर से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाराष्ट्र में आज दो रैलियां की. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होंगे.

महाराष्ट्र में चुनाव से जुड़ी तमाम खबरें आप इस लाइव ब्लॉग में देख सकते हैं.

8:05 PM , 13 Oct

पूरा देश जानता है कि राफेल मामले में चोरी हुई है: राहुल गांधी

महाराष्ट्र के धारावी में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “पूरा देश जानता है कि राफेल मामले में चोरी हुई है, रक्षा मंत्रालय के लोगों ने साफ लिखा था कि पीएम राफेल मामले में दखलंदाजी कर रहे हैं. इसलिए इन्हें दर्द होता है. राफेल नाम चुभता है. इसलिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल लेने फ्रांस गए. ऐसा पहले कभी सुना आपने? ऐसा पहले कभी हुआ है? ऐसा हुआ, क्योंकि हमने चोरी की है, ये हमें चुभ रहा है. इसलिए ऐसा करना पड़ रहा है. मगर सच्चाई से कोई भाग नहीं सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:56 PM , 13 Oct

महाराष्ट्र के धारावी से चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं राहुल गांधी

0
6:58 PM , 13 Oct

महाराष्ट्र के चांदीवली में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं राहुल गांधी

3:54 PM , 13 Oct

जनता इनके छल को समझ चुकी है, बदलाव आएगा: राहुल गांधी

  • राहुल गांधी ने कहा, “जनता इनके छल को समझ चुकी है. जनता में गुस्सा बढ़ता जा रहा है, बदलाव आएगा. लेकिन दुख की बात है कि आपको कठिनाई झेलनी पड़ रही है.”
  • इस देश की प्रगति इसलिए हुई है, क्योंकि हर जाति हर धर्म ने मिलकर हिंदुस्तान को बनाया है.
  • इस देश को जितना बांटा जाएगा, उतना इस देश का नुकसान होगा.
  • क्योंकि इस देश की शक्ति सबकी शक्ति है, जैसे ही आप सबको जोड़ेंगे, ये देश तेजी से आगे जाएगा.
आज हिंदुस्तान के युवा को ये नहीं मालूम कि कल क्या होगा? किसान डरता है, रात भर जागता रहता है कि कर्जा कैसे लौटाऊंगा और नीरव मोदी, मेहुल चौकसी बिना डर के अच्छी नींद लेते हैं, उन्हें पता है कि कुछ नहीं होने वाला. उन्हें पता है कि नरेंद्र मोदी जी उनके दोस्त हैं, वे हजारों करोड़ रुपये लेकर कभी भी लंदन चले जाएंगे.
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 30 Sep 2019, 6:40 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें