16 प्रवासी मजदूरों पर 8 मई का दिन कहर बनकर टूटा. महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में 16 मजदूर एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए. इनमें से 14 की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो मजदूरों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ये हादसा ऐसे समय में हुआ है, जब पूरे देश से प्रवासी मजदूरों के पैदल घर जाने की खबरें सामने आ रही हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए मजदूर रेल ट्रैक पर सो गए थे. चलते-चलते थकान होने की वजह से ये मजदूर रेल की पटरियों पर ही सो गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने PTI को बताया कि मजदूर भुसावल से जालना की तरफ जा रहे थे और मध्य प्रदेश वापस लौट रहे थे.
हादसा सुबह करीब 5:15 पर साउथ सेंट्रल रेलवे के नांदेड़ डिवीजन में जालना और औरंगाबाद के बीच हुआ. देशभर में सवाल उठ रहे हैं कि गलती किसकी थी और जिम्मेदारी किसकी थी.
इस बीच रेलवे मंत्रालय ने बताया है कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)