ADVERTISEMENTREMOVE AD

औरंगाबाद: मजदूरों को ट्रेन का इंतजार था, लेकिन आ गई मौत

हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

16 प्रवासी मजदूरों पर 8 मई का दिन कहर बनकर टूटा. महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में 16 मजदूर एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए. इनमें से 14 की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो मजदूरों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हादसा ऐसे समय में हुआ है, जब पूरे देश से प्रवासी मजदूरों के पैदल घर जाने की खबरें सामने आ रही हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए मजदूर रेल ट्रैक पर सो गए थे. चलते-चलते थकान होने की वजह से ये मजदूर रेल की पटरियों पर ही सो गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने PTI को बताया कि मजदूर भुसावल से जालना की तरफ जा रहे थे और मध्य प्रदेश वापस लौट रहे थे.

हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं

हादसा सुबह करीब 5:15 पर साउथ सेंट्रल रेलवे के नांदेड़ डिवीजन में जालना और औरंगाबाद के बीच हुआ. देशभर में सवाल उठ रहे हैं कि गलती किसकी थी और जिम्मेदारी किसकी थी.

इस बीच रेलवे मंत्रालय ने बताया है कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×