ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP नेता ने फडणवीस को बताया ‘मैन ऑफ द मैच’,शिवसेना पर नखरे का आरोप

बीजेपी की सरकार बनाने में रोड़े अटकाने वालों को सत्ता का लोभी बताते हुए कहा कि वे जल्द इतिहास का अंश बन जाएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने महाराष्ट्र में अब तक के राजनीतिक घटनाक्रम में देवेंद्र फडणवीस को 'मैन ऑफ द मैच' बताया है. उन्होंने बीजेपी की सरकार बनाने में रोड़े अटकाने वालों को सत्ता का लोभी बताते हुए कहा कि वे जल्द इतिहास का अंश बन जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएल संतोष ने कहा,

“महाराष्ट्र के राज्यपाल ने अत्यंत संयम के साथ काम किया है और सभी हितधारकों को अनुमति दी है. जो लोग अपनी तरफ से 175 विधायकों के होने का दावा करने चले थे, अब वे सुप्रीम कोर्ट की तरफ देख रहे हैं, एक हारे हुए व्यक्ति के हमेशा के नखरे.”

संतोष ने लिखा, "बुरी सलाह से निर्देशित सत्ता के भूखे नेता, अत्यंत स्वार्थ से युक्त और थोड़ी-सी भी नैतिकता से दूर होकर. एक सोने के हिरण की तलाश में थे, अब राज्यपाल पर ठीकरा फोड़ रहे हैं, जिन्होंने पूरी तरह से स्थापित निष्पक्ष प्रथाओं के तहत कार्य किया है. ये लोग जल्द इतिहास का अंश बन जाएंगे."

देवेंद्र फडणवीस की तारीफ

संतोष ने आगे बताया, "पूरे महाराष्ट्र के घटनाक्रम में मैन ऑफ द मैच हैं देवेंद्र फडणवीस. एकदम शांत, सत्ता के लिए अनुचित वासना से रहित, दीर्घकालिक ²ष्टि ने उन्हें इन छोटे लोगों के बीच विशाल बना दिया है."

बीएल संतोष बीजेपी के उन नेताओं में शुमार हैं, जो पहले संघ के प्रचारक से होकर राजनीति के मैदान में उतरे हैं. बीते जुलाई में उन्हें रामलाल की जगह पर बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) की जिम्मेदारी मिली. इससे पहले वह राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री थे. बीजेपी में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) का सिर्फ एक पद होता है, जिसके पास बीजेपी और संघ परिवार के बीच समन्वयक की जिम्मेदारी होती है. इस पद को राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) भी कहते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×