ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम उद्धव ठाकरे का ऐलान- आरे से शिफ्ट किया जाएगा मेट्रो शेड 

शिवसेना नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्थानीय आदिवासियों और पर्यावरणविदों के महीनों विरोध के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 11 अक्टूबर को ऐलान किया कि विवादित मेट्रो कार शेड आरे कॉलोनी से मुंबई के कांजुरमार्ग शिफ्ट किया जा रहा है.

एक वेबकास्ट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि मेट्रो कार शेड अब कांजुरमार्ग शिफ्ट किया जाएगा, जहां 'जमीन जीरो रेट पर उपलब्ध होगी.' ठाकरे ने कहा कि आरे में जो इमारत 100 करोड़ की लागत से बन चुकी है, उसका इस्तेमाल किसी और काम में किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आदिवासियों के अधिकारों का दोबारा उल्लंघन नहीं होगा. पहले जो 600 एकड़ जमीन जंगल की घोषित की गई थी, उसे अब 800 एकड़ कर दिया गया है.  
उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा, "आरे में जैव विविधता को संरक्षित करने और बचाने की जरूरत है. कहीं भी शहरी सेटअप में 800 एकड़ का जंगल नहीं है. मुंबई के पास प्राकृतिक फॉरेस्ट कवर है."

सितंबर में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के गृह विभाग से उन सभी केस को वापस वापस लिया जाए, जो पिछले साल दर्ज किए गए थे. आरे में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए बड़ी संख्या में पेड़ गिराने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया था.

शिवसेना नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

उद्धव ठाकरे के आरे पर फैसले को लेकर उनके बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर लिखा, "आरे को बचा लिया गया."

वहीं, शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×