ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में कोरोना से नहीं डर रहे लोग, इसलिए बढ़े केस- केंद्र

महाराष्ट्र भेजी गई केंद्र की टीम ने अपनी रिपोर्ट जारी की है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आ रही है. इसकी वजह का पता लगाने के लिए केंद्र ने कई राज्यों में टीमें भेजी थीं. महाराष्ट्र भेजी गई टीम ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. इसमें एक्सपर्ट्स ने कहा कि 'लोगों के बीच स्पष्ट रूप से महामारी के डर की कमी' से संक्रमण के आंकड़ों में तेजी आई हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र का दौरा करने वाली तीन सदस्यों की टीम ने कहा, "महामारी के डर की कमी, हाल ही में हुए निकाय चुनाव और भीड़भाड़ वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट ने शायद कोरोना संक्रमण बढ़ाने में योगदान दिया."

इस टीम में स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी निपुण विनायक भी शामिल थे. टीम ने 1 और 2 मार्च को महाराष्ट्र का दौरा किया था.

“संक्रमण में तेजी आने की पक्की वजह नहीं पता है क्योंकि COVID-19 उपयुक्त बर्ताव में ढील किसी एक राज्य की विशेषता नहीं है. संभावित वजहें बीमारी का डर न होने के कारण उपयुक्त बर्ताव न करना, महामारी की थकान, हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनाव, शादियों का सीजन, स्कूलों का खुलना, भीड़भाड़ वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट हो सकती हैं.” 
एक्सपर्ट टीम की रिपोर्ट  

टीम ने महाराष्ट्र से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस और टेस्टिंग जारी रखने और प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करने की सलाह दी.

0

'जो इलाके प्रभावित नहीं थे, वहां भी संक्रमण फैल रहा'

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट टीम ने कहा, "होम क्वॉरंटीन पर सख्ती बढ़ाइए, हॉटस्पॉट इलाकों में पांच दिनों में 100 फीसदी जनसंख्या की टेस्टिंग करें और संक्रमित लोगों का आइसोलेशन करें."

स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, मौजूदा समय में महाराष्ट्र में 90,000 से ज्यादा सक्रिय कोरोना वायरस मामले हैं.

रिपोर्ट में कहा गया कि वायरस अब उन इलाकों में भी फैल रहा है, जो अभी तक अप्रभावित रहे थे या फिर जहां बिना लक्षण वाले मामले देखने को मिल रहे थे.  

एक्सपर्ट टीम ने डॉक्टरों पर भी सवाल उठाया. टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "डॉक्टर समुदाय में खासकर निजी डॉक्टर शायद मरीजों की काउंसलिंग नहीं कर रहे हैं या प्रोटोकॉल फॉलो नहीं कर रहे, और इसे फ्लू बता रहे हैं."

टीम ने 1 मार्च को नागपुर, यवतमाल,, अमरावती, खामली, देवनागर का दौरा किया था. 2 मार्च को टीम पुणे, मुंबई और ठाणे गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×