ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: बाढ़ का कहर जारी- लाखों लोग प्रभावित, 27 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने सांगली में किया हवाई सर्वेक्षण

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के कई राज्यों में भारी बारिश बड़ी आफत बनकर आई है. इसके चलते लाखों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं अगर महाराष्ट्र की बात करें तो एक बार फिर राज्य में बारिश का कहर शुरू हो चुका है. पिछले दिनों हुई भारी बारिश और तबाही के बाद मुंबई सहित राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. जिससे सड़कों और आसपास की सभी जगहों पर जलभराव हो गया है. लोग एक बार फिर घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बाढ़ से अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महाराष्ट्र के कई जिले एक बार फिर जलमग्न हो चुके हैं. राज्य के पांच पश्चिमी जिलों में दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने सांगली में किया हवाई सर्वेक्षण

सीएम फडणवीस ने किया हवाई दौरा

महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बनने के बाद खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सांगली और कोल्हापुर में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए हवाई सर्वेक्षण किया. क्षेत्र में भारी बारिश के बाद ये सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं जहां कृष्णा और पंचगंगा नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फडणवीस से बात की और बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.

0

गुरुवार को महाराष्ट्र के सांगली में राहत बचाव कार्य में लगी एक नौका पलट गई, इसमें लगभग 9 लोग डूब गए. जिनमें से कई लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं. पुणे के मंडल आयुक्त दीपक म्हैसकर ने बताया कि यह दुर्घटना पालुस तहसील के ब्रहमनाल गांव के पास हुई जब एक नौका बाढ़ प्रभावित 30 से 32 लोगों को लेकर जा रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की कई टीमें काम कर रही हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि अभी भी सैकड़ों लोग जलभराव के चलते अपने घरों में फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव से संबंधित सभी जरूरी सामान लेकर आगे बढ़ रहीं हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल में अगले दो दिन में भारी बारिश होने का अनुमान है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×