ADVERTISEMENTREMOVE AD

7 नए मंत्रालय बनाएगी ठाकरे सरकार, तीनों पार्टियों के मंत्री नाराज

तीनों पार्टियों में कई विधायक मंत्री पद ना मिलने से नाराज हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन वाली सरकार राज्य में 7 नए मंत्रालय बनाने की फिराक में है. ठाकरे सरकार के हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार के बाद तीनों पार्टियों में कई विधायक मंत्री पद ना मिलने से नाराज हैं. नए मंत्रालय बनाने की वजह यही बताई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बताया जा रहा है की नाराज विधायकों को खुश करने के लिए सरकार ने नए मंत्रालय बनाने का मन बनाया है. सरकार ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिससे लॉ एंड ज्यूडीशियर की मंजूरी के बाद कैबिनेट के सामने लाया जाएगा.

आपको बता दें की महाराष्ट्र में 288 विधायक है और उसके हिसाब से 43 मंत्री पद बन गए हैं.

कुछ इस तरह के हो सकते हैं महाराष्ट्र सरकार के 7 नए मंत्रालय

  1. आयुष मंत्रालय
  2. खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय
  3. कृषि और शिक्षा प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  4. तीर्थ विकास मंत्रालय
  5. वाणिज्य मंत्रालय
  6. गरीबी उन्मूलन मंत्रालय
  7. अनाज प्रक्रिया मंत्रालय

कैबिनेट में जगह ना मिलने से कौन-कौन है नाराज

30 दिसंबर को ठाकरे सरकार ने करीबन एक महीने बाद लंबी बातचीत के बाद कैबिनेट का विस्तार किया, लेकिन इस विस्तार के बाद कई विधायक को कैबिनेट में जगह ना मिलने से नाराज हो गए. कांग्रेस के कोल्हापुर से विधायक पीडी पाटिल नाराज होने की खबर सबसे पहले आई. कोंग्रेस के विधायक संग्राम थोपते के समर्थकों ने तो कैबिनेट में अपने विधायक को जगह ना देने के कारण पुणे कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ कर दी. प्रनिती शिंदे के भी नाराज होने की खबर है. तो वहीं शिवसेना में भी यही हाल है. प्रताप सरनाइक से लेकर तो रविंद्र वाईकार और सुनील प्रभु जैसे नेता नाराज हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×