ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: दक्षिण अफ्रीका से लौटे शख्स को कोरोना, Omicron का खतरा

मरीज के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए मुंबई भेजा गया है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के डोंबिवली में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से लौटे एक यात्री को कोरोना है. मरीज के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए मुंबई भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह साफ होगा कि वह Omicron वायरस से संक्रमित है या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिलहाल इस मरीज को नगर निगम के आइसोलेशन रूम में रखा गया है. नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक मरीज के भाई की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 29 नवंबर को उसके परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की जाएगी.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन वेरिएंट (बी.1.1.529) को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' करार किया है. WHO का कहना है कि ओमिक्रॉन में बड़ी संख्या में म्यूटेशंस होते हैं, जो चिंता का विषय है. ओमिक्रॉम पहली बार 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों द्वारा रिपोर्ट किया गया था, लेकिन माना जा रहा है कि ये हफ्तेभर पहले से ही फैलना शुरू हो गया था. दक्षिण अफ्रीका के लगभग सभी प्रांत में ओमिक्रॉम के मामले दर्ज हुए हैं.

0

महाराष्ट्र में 10 देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी

महाराष्ट्र सरकार ने CM उद्धव ठाकरे के निर्देश पर कम से कम उन 10 देशों से राज्य में आने वाले हवाई यात्रियों की स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है, जहां कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता चला है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के परामर्श से उन सभी यात्रियों की लिस्ट उपलब्ध कराएगा, जो पिछले 14 दिनों में विदेश से मुंबई महानगर क्षेत्र में आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×