महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत ठीक है और वो नादेड़ में हैं, जहां से उन्हे मुंबई लाए जाने की तैयारी है.
अशोक चव्हाण पिछले कई दिनों से मुंबई से अपने होम टाउन मराठवाड़ा लगातार यात्रा कर रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान वो किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए और उनके अंदर भी कोरोना के लक्षण दिखने लगे, टेस्ट के बाद उनका रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्या है, जहां सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार पार हो चुकी है और 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में COVID-19 के 77103 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 138845 कन्फर्म केस सामने आए हैं. ताजा आंकड़ों के हिसाब से देश में 24 घंटों में COVID-19 के 6977 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
भारत में कोरोना वायरस के चलते 4021 लोगों की मौत हो चुकी है. 57720 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- देश में लगातार चौथे दिन कोरोना केस में रिकॉर्ड बढ़ोतरी,6977 नए केस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)