मुंबई और आसपास के इलाके में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह पर जल-जमाव हो गया है. कई जगहों पर सड़कें, ओवरब्रिज, रेलवे ट्रैक पानी में डूब गईं. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि सोमवार को भी बारिश इसी तरह जारी रह सकती है. भारी बारिश के कारण ट्रेनों और यातायात पर भी असर पड़ रहा है.
बारिश से पहले गड्ढे तक नहीं भरे, बस से कुचलकर महिला की मौत
- 01/15चेंबूर इलाके में जलजमाव से बुरा हाल (फोटोः ANI)
- 02/15चेंबूर में सड़कों पर पानी के बीच से गुजरती गाड़ियां(फोटोः ANI)
- 03/15मुंबई के खार में पानी से लबालब सबवे(फोटोः ANI)
- 04/15खार में पानी भरे सब-वे से गुजरती गाड़ियां(फोटोः ANI)
- 05/15कुर्ला फुटओवर ब्रिज पर भी जमा हुआ पानी(फोटोः ANI)
- 06/15नाला सोपारा में बाढ़ जैसे हालात (फोटोः ANI)
- 07/15नाला सोपारा में बाढ़ जैसे हालात की वजह से लोगों को हो रही है परेशानी(फोटोः ANI)
- 08/15नाला सोपारा(फोटोः ANI)
- 09/15पालघर भी हुआ पानी-पानी(फोटोः ANI)
- 10/15पालघर में सड़कों पर पानी का सैलाब(फोटोः ANI)
- 11/15बादलों से घिरा हुआ पालघर का इलाका(फोटोः ANI)
- 12/15सांताक्रुज-मुंबई लिंक रोड पर भी जमा हुआ पानी(फोटोः ANI)
- 13/15ठाणे में सड़कों पर भरा पानी(फोटोः ANI)
- 14/15ठाणे में बाजार बंद(फोटोः ANI)
- 15/15ठाणे में भी बाढ़ जैसे हालात(फोटोः ANI)
स्कूल-कॉलेज में आज छुट्टी
भारी बारिश को देखते हुए एमएमआर रीजन में सोमवार को सभी सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने विधानसभा में कहा कि तेज बारिश की वजह से बने हालात को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया गया है.
- 01/03बच्चों को पानी में भींगकर जाना पड़ रहा था स्कूल(फोटोः PTI)
- 02/03मुंबई के अधिकांश इलाके में पानी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त(फोटोः PTI)
- 03/03बस स्टॉप और सड़कों पर भरा पानी(फोटोः PTI)
घाटकोपर इलाके में रोड ओवरब्रिज बंद
मुंबई यातायात पुलिस के मुताबिक, एहतियाती उपाय के तहत घाटकोपर इलाके में एक रोड ओवर-ब्रिज को बंद कर दिया गया है. एक खंभे में दरार देखे जाने के बाद ये फैसला किया गया.
- 01/05(फोटोः PTI)
- 02/05(फोटोः PTI)
- 03/05ठाणे में भी बाढ़ जैसे हालात(फोटोः PTI)
- 04/05ठाणे में जलजमाव से लगा जाम(फोटोः PTI)
- 05/05ठाणे में बच्चे को गोद में लेकर पानी से लबालब सड़क को क्रॉस करती एक महिला(फोटोः PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)