ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 12 लाख का था इनाम

आत्मसमर्पण करने वाले एक नक्सली पर 3 हत्या, 7 मुठभेड़, 1 डकैती ऐसे कुल 11 मामले दर्ज हैं.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र (Maharatshra) के गढ़चिरौली में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सरकार द्वारा चलाए जा रहे है आत्मसमर्पण योजना का असर भी दिखने लगा है. गढ़चिरौली के इनामी नक्सली दंपति ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. दोनों पर करीब 12 लाख रुपये का इनाम था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में कथित तौर पर हिंसा की कई घटनाओं में शामिल विकास सुकांत विनोद पाड़ा और राजी देबो ने गढ़चिरौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

बताया जा रहा है कि नक्सलियों की खूनी कार्रवाई से दोनों परेशान होने लगे थे. इसके बाद दोनों ने इस विचारधारा को छोड़ने का मन बनाया और आत्मसमर्पण कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आत्मसमर्पित नक्सल दंपति ने बताया कि इन दिनों नक्सली ग्रुप में भेदभाव बढ़ने लगा है. जंगल में सैंकड़ों किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. साथ ही मेहनत का काम सिर्फ महिला नक्सलियों को ही दिया जाता है. इसके अलावा नसबंदी कर पति-पत्नी को अलग रखा जाता है. यहां तक कि दवा के लिए पैसे भी उपलब्ध नहीं कराए जाते. जिस वजह से नक्सली अब आत्मसमर्पण का रास्ता चुन रहे हैं.

3 लोगों की हत्या का आरोप

पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के मुताबिक सितंबर 2010 में कोलु ऊर्फ विकास कंपनी नंबर 10 में सेक्शन कमांडर पद पर काम कर रहा था. साथ ही 3 हत्या, 7 मुठभेड़, 1 डकैती ऐसे कुल 11 मामले दर्ज हैं, सरकार ने इस पर आठ लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. वहीं राजे उसेंडी पर 1 हत्या, 4 मुठभेड़, 1 आगजनी के कुल 6 मामले दर्ज है उस पर सरकार ने चार लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.

बता दें कि आत्मसमर्पण के बाद सरकार दोनों पति-पत्नी का एकसाथ आत्मसमर्पण करने के कारण कुल 7.50 लाख रूपए पुनर्वास के लिए मंजूर किए हैं. इसके अलावा इन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ भी देने की बात कही गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×