ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांव में 5 साल काम करने की शर्त पर महाराष्ट्र में 10% MBBS कोटा

कोटे की शर्त पूरी न करने पर पांच साल तक की जेल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डॉक्टरों की जरूरत कहां नहीं होती है, फिर चाहे वो शहर हो या गांव हर जगह लोगों को अच्छे डॉक्टर की तलाश होती है. लेकिन भारत के ग्रमीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी होती है. क्योंकि अच्छे कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री लेने वाले डॉक्टर गांव में काम करने को तैयार नहीं होते हैं. इसी को देखते हुए अब महाराष्ट्र सरकार ने एक नई पहल की है. जिसमें उन लोगों को एमबीबीएस में कोटा दिया जाएगा, जो 5 साल तक ग्रामीण इलाकों में काम करने के लिए तैयार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महाराष्ट्र सरकार ने ऑफर दिया है कि जो भी उम्मीदवार अपने शुरुआती 5 साल ग्रामीण इलाकों में काम करना चाहते हैं, उन्हें एमबीबीएस में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. वहीं सर्विस डॉक्टर अगर 7 साल ग्रामीण इलाकों में काम करने को तैयार है तो उसे पोस्ट ग्रेजुएशन में 20 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा.

शर्त तोड़ी तो होगी जेल

महाराष्ट्र सरकार का आरक्षण का यह ऑफर जितना आसान दिखता है उतना है नहीं. 10 प्रतिशत कोटे के लालच में अगर किसी ने ये ऑफर स्वीकार कर लिया और बाद में ग्रामीण इलाकों में सेवा देने से इनकार किया तो अंजाम काफी बुरा हो सकता है. महाराष्ट्र सरकार ने ऐसा करने वालों को 5 साल तक की जेल और डिग्री रद्द करने का प्रावधान रखा है. इसका मतलब जिसने कोटा लेकर डिग्री ली है, उसे ग्रामीण इलाकों में अगले 5 साल तक सेवा देनी ही होगी.

राज्य के तहत आने वाले सभी मेडिकल कॉलेजों में ये नई योजना लागू होगी. सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस कोटा स्कीम के तहत करीब 450 से लेकर 500 सीटें रखी जाएंगी. वहीं सर्विस कर रहे डॉक्टर्स के लिए पीजी की करीब 300 सीटें देनी होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस स्कीम के बारे में डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के प्रमुख डॉ. टीपी लहाने ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,

‘यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि इससे हमें ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में काम करने वाले डॉक्टर मिलेंगे. जब भी कोई स्टूडेंट इस कोटा को लेकर एडमिशन लेगा तो उसे एक बॉन्ड साइन करना होगा. जिस उम्मीदवार के पास राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है.’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल ने भी इस फैसले को अपनी मंजूरी दे दी है और अब जल्द ही इसके लिए विधानसभा में बिल पेश किया जाएगा. जिसके बाद राज्य के हर मेडिकल कॉलेज में ये नई स्कीम लागू होगी. सरकार की इस स्कीम को लेकर ज्यादातर जानकारों की राय भी पॉजिटिव है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×